भोपाल/रायपुर। PM Modi Mann Ki Baat :देशभर के साथ ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात का 100 वां एपिसोड सुबह 11 बजे प्रसारित किया गया। इस एपिसोड का UN में भी होगा टेलीकास्ट किया गया। एमपी-सीजी सहित देशभर में 4 लाख सेंटर्स में एपिसोड का लाइव प्रसारण किया गया।
यह भी पढ़ें- Punjab-Maharashtra Disaster: गैस रिसाव से नौ की मौत, गोदाम ढहने से तीन की गई जान
PM मोदी की ‘मन की बात’ में 10 बड़ी बातें
– विजयदशमी पर मन की बात शुरू की थी
– मन की बात भी सकरात्मकता का पर्व
– मन की बात ने लोगों से जुड़ने का मौका दिया
– मेरे लिए मन की बात पूजा जैसा है
– मन की बात एक अध्यात्मिक यात्रा है
– देशवासियों ने खुद खपाने की प्रेरणा दी
– विरोधी के भी अच्छे गुणों से सीखना चाहिए
– जिस विषय से जुड़ा जन आंदोलन बन गया
– मन की बात दूसरों के गुणों की पूजा करने जैसा
– छत्तीसगढ़ के देवगांव की महिलाओं का जिक्र PM Modi Mann Ki Baat
‘Mann Ki Baat’ is an excellent platform for spreading positivity and recognising the grassroot changemakers. Do hear #MannKiBaat100! https://t.co/aFXPM1RyKF
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2023
यह भी पढ़ें- Adolf Hitler Suicide: दुनिया के सबसे बड़े तानाशाह ने आज ही के दिन की थी आत्महत्या, जानिए क्यों?
‘मन की बात’ का असर
– भारतीय खिलौने का जिक्रः 3 साल में आयात में 70% कमी
– खादी का जिक्रः एक हफ्ते में बिक्री में 125% बढ़ी
– उरी हमले का जिक्रः 4 दिन में भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया PM Modi Mann Ki Baat
‘मन की बात’ के अहम मुद्दे
-शिक्षा
– स्वास्थ्य
– बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
– लोकल फॉर वोकल
– आत्मनिर्भर भारत
– पर्व और पर्यावरण में गहरा नाता
– पोषण को बनाएं जनांदोलन
– गुमनाम नायकों को करें याद
– अर्थव्यस्था
– खेती किसान
– देश की सुरक्षा
– रोजगार
– संस्कृति PM Modi Mann Ki Baat
एमपी-सीजी में मन की बात
आयोजन को देखते हुए MP में 25 हजार स्थानों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसक साथ ही सीजी में भी बीजेपी के सभी बड़े नेताओं की बूथ स्तर में ड्यूटी लगाई गई थी। मोदी के मन की बात के लिए बीजेपी ने उत्सव के रूप में मनाया।
इधर, सीजी में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के PM Modi Mann Ki Baat मन की बात के 100 एपिसोड को लेकर प्रदर्शन किया। रायपुर पश्चिम विधानसभा के 20 वार्ड में रैली निकाली। रैली के माध्यम से कांग्रेस आम जनता की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद की। सिर पर गैस सिलेंडर, पेट्रोल लेकर प्रदर्शन किया।
जिस विषय से जुड़ा, वह जनआंदोलन बन गया : प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ में भारतीयों की भावनाओं का प्रकटीकरण करार दिया और कहा कि इस कार्यक्रम से जुड़ने वाला हर विषय जनआंदोलन बन गया। ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि PM Modi Mann Ki Baat प्रधानमंत्री बनने के बाद परिस्थितियों की विवशता के कारण उनके पास जनता से कट जाने की चुनौती थी, लेकिन ‘मन की बात’ ने इसका समाधान दिया और सामान्य लोगों से जुड़ने का रास्ता दिया।
उन्होंने कहा कि मन की बात कोटि-कोटि भारतीयों के ‘मन की बात’ है। यह उनकी भावनाओं का प्रकटीकरण है। ‘मन की बात’ देशवासियों की अच्छाइयों और उनकी सकारात्मकता का एक अनोखा पर्व बन गया है। PM Modi Mann Ki Baat मोदी ने कहा कि यह एक ऐसा पर्व है, जो हर महीने आता है और जिसका सभी इंतजार करते हैं।
यह भी पढ़ें- Street Dog Attack: इस देश में नहीं है एक भी आवारा कुत्ता! जबकि चीन के बाद भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर
‘मन की बात’ जिस विषय से जुड़ा, वह जनआंदोलन बन गया
उन्होंने कहा कि हम इसमें सकारात्मकता और लोगों की भागीदारी का जश्न मनाते हैं। ‘मन की बात’ जिस विषय से जुड़ा, वह जनआंदोलन बन गया और लोगों ने इसे जनआंदोलन बना दिया। इस क्रम में प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, स्वच्छ भारत अभियान, खादी को लोकप्रिय बनाने और प्रकृति से जुड़े PM Modi Mann Ki Baat कार्यक्रमों का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम उनके लिए दूसरों के गुणों की पूजा करने की तरह रहा है। मोदी ने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वहां आम जन से मिलना-जुलना स्वाभाविक रूप से हो ही जाता था, लेकिन जब वह प्रधानमंत्री बने, तो वह जीवन अलग था, क्योंकि काम का स्वरूप अलग था, दायित्व अलग थे और साथ ही परिस्थितियों का बंधन व सुरक्षा का तामझाम भी था।
उन्होंने कहा कि ऐसे में मैं खाली-खाली सा महसूस करता था। 50 साल पहले मैंने अपना घर इसलिए नहीं छोड़ा था कि एक दिन अपने ही देश के लोगों से संपर्क भी मुश्किल हो जाएगा। जो देशवासी मेरा सब कुछ हैं, मैं उनसे ही कटकर जी नहीं सकता था। ‘मन की बात’ PM Modi Mann Ki Baat ने मुझे इस चुनौती का समाधान दिया। आम लोगों से जुड़ने का रास्ता दिया। इस कार्यक्रम ने मुझे कभी भी आपसे दूर नहीं होने दिया।
यह भी पढ़ें- IPL 2023: बेंगलुरू को मिला ब्रह्मास्त्र, इस तेज गेंदबाजी की हुई टीम में वापसी
यह मेरे लिए एक आध्यात्मिक यात्रा
मोदी ने कहा कि मन की बात ने मुझे लोगों से जुड़ने का जरिया मुहैया कराया। यह मेरे लिए महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने तीन अक्टूबर 2014 को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी।
इसके माध्यम से वह हर महीने के आखिरी रविवार को विभिन्न मुद्दों पर लोगों के साथ अपने विचार साझा करते हैं। ‘मन की बात’ के लिए श्रोताओं से राष्ट्रीय महत्व से जुड़े मुद्दों पर सुझाव और विचार भी आमंत्रित किए जाते हैं। कार्यक्रम की 100वीं कड़ी से पहले प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि ‘मन की बात’ PM Modi Mann Ki Baat कार्यक्रम उनके लिए ‘एक विशेष यात्रा’ रहा है।