PM Modi Man Ki Baat 100th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के 100वें एपिसोड का सीधा प्रसारण आज सुबह 11 बजे से किया जाएगा. इसको लेकर मध्यप्रदेश में बड़ी तैयारियां की गई हैं.
100वीं बार ‘मन की बात’ करेंगे पीएम मोदी
पूरे प्रदेश भर में 89 हजार स्थानों पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना जाएगा. इसके लिए बीजेपी 25 हजार स्थानों पर बड़े कार्यक्रम कर रही है. तो वहीं, करीब 64 हजार बूथों पर भी इसका आयोजन किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में बीजेपी के तमाम नेता शामिल होंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के अलावा केंद्रीय मंत्रियों से लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: Voter ID Card: घर बैठे कैसे बनाएं नया वोटर आईडी कार्ड? मोबाइल से ऐसे करें अप्लाई, जानें पूरी प्रोसेस
सीएम शिवराज यहां सुनेंगे मन की बात
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में गोविंदपुरा विधानसभा के बूथ क्रमांक 3 पर आयोजित मन की बात कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उज्जैन नगर के भेरूगढ़ वार्ड के वीर सावरकर सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. वहीं, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी श्रीधाम (गोटेगांव) विधानसभा सालीचौका में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उज्जैन ग्रामीण, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते मंडला के बिछिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली के कालका, प्रह्लाद पटेल दमोह में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: