IPL 2023: आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए अच्छी खबर है। पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की टीम में वापसी हुई है। सोमवार 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए वह बिलकुल फिट हो चुके है।
बता दें कि इस साल जनवरी में सिडनी में एक टेस्ट मैच के दौरान एच्लीस इंजरी हो गई थी और तब से वह क्रिकेट से बाहर है। बता दें कि हेज़लवुड को हाल ही में खत्म हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया था, लेकिन चोट से नहीं उबर पाने के कारण वापस देश भेज दिए गए थे।
Recharged and Recovered! ⚡
The wait is almost over #PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 pic.twitter.com/UAu6IB4bFx
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 28, 2023
ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता ने ये कहा
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट सेलेक्शन कमेटी के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा है कि हेज़लवुड के पास आईपीएल के दौरान धीरे-धीरे अपने गेंदबाजी कार्यभार को बढ़ाने का मौका होगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल में चार ओवरों की तेजी से कम काम का बोझ हेजलवुड के लिए आगामी एशेज के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए एक अच्छा बिल्ड-अप हो सकता है।
आईपीएल में हेज़लवुड की वापसी ऑस्ट्रेलिया के लिए आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और एशेज के लिए बेहद अहम रहने वाली है। हेज़लवुड ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल तेज गेंदबाजों की तिकड़ी में चौथे खिलाड़ी है।
यह भी पढ़ें…Wrestlers Protest: पहलवानों को मिला केजरीवाल का साथ, जंतर-मंतर पहुंचे दिल्ली सीएम
वहीं अंत में बताते चलें कि आईपीएल 2023 में कुल खेले 8 मैचों में 4 जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अंक तालिका में 5 वें स्थान पर है। हेजलवुड की वापसी से बेंगलुरू की गेंदबाजी लाईन अप और मजबूत होगी।
यह भी पढ़ें…
Twitter: न्यूज एजेंसी का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, जानिए मामला
GT VS KKR: ईडन गार्डन्स में गुजरात का जलवा, हाई स्कोरिंग मुकाबले में टाइटंस की जीत