दुर्ग। KVS & Same Gender Marriage अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप Pradeep Mishra ने कॉन्वेट स्कूल KVS और समलैंगिक विवाह Same Gender Marriage पर बड़ा बयान दिया है। साथ ही कौन सी राजनीतिक पार्टी का धर्म साथ देगा? यह बात भी उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताई है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में इन दिनों पंडित प्रदीप मिश्रा महाशिवपुराण कथा का वाचन कर रहे हैं। यहां पत्रकारों ने उनसे चर्चा की।
यह भी पढ़ें- CRPF Recruitment 2023: 1 मई से शुरू होगी SI-ASI की बंपर भर्तियां, जानिए क्या चाहिए योग्यता और शुल्क
कॉन्वेट स्कूलों KVS पर बयान
पत्रकारों से चर्चा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने देश में संचालित कॉन्वेट स्कूलों KVS पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कॉन्वेट स्कूल KVS के लिए गुलामी देने के लिए बनाए जाने की बात कही। पंडित प्रदीप मिश्रा Pradeep Mishra ने कहा कि अंग्रेजों ने दुनिया को गुलाम बनाने के लिए कॉन्वेट स्कूलों KVS के लिए बनाया। वहीं दूसरी ओर हमारे देश में गुरुकुल राजगद्दी पर, सिंहासन पर बैठने का मार्ग हैं। गुरुकुल हमारी संस्कृति और सभ्यता सिखाते हैं।
यह भी पढ़ें- IPS Transfer List 2023: MP में 7 IPS अफसरों के तबादले, गृह विभाग के आदेश जारी, देखें लिस्ट
समलैंगिक विवाह Same Gender Marriage पर बयान
यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान समलैंगिक विवाह Same Gender Marriage पर भी पंडित प्रदीप Pradeep Mishra मिश्रा ने बयान दिया। उन्होंने देश में समलैंगिक विवाह Same Gender Marriage के लिए मंदूरी दिए जाने की बात पर इसे सनातन धर्म के लिए चोट पहुंचाने वाला निर्णय बताया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह निर्णय सनातन धर्म के लिए चोट पहुंचाने वाला है। उन्होंने समलैंगिक विवाह Same Gender Marriage के मुद्दे पर शंकराचार्य सदानंद सरस्वती के बयान का समर्थन किया है। कहा कि समलैंगिक विवाह Same Gender Marriage का प्रस्ताव श्रेष्ठ नहीं है।
यह भी पढ़ें- MP News: मप्र से बाहर के 2,697 नर्सिंग फैकल्टी अपात्र घोषित, इन दो कॉलेजों की मान्यता रद्द
भिलाई में महाशिवपुराण कथा Mahashivpuran Katha
बता दें कि शनिवार को भिलाई में महाशिवपुराण कथा Mahashivpuran Katha का पांचवा दिन है। एक मई को यहां होगा कथा का समापन होगा। यहां बड़ी संख्या में पंडाल में कथा सुनने के लिए भक्तों पहुंच रहे हैं। करीब 5 लाख से अधिक भक्तों के यहां पहुंचकर Mahashivpuran Katha धर्म लाभ लेने की बात कही जा रही है। इसी Mahashivpuran Katha दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा Pradeep Mishra ने सीजी सरकार के मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना का जिक्र किया। कहा कि यह काफी अच्छी योजना है।
यह भी पढ़ें- Swiggy Food Order Hike Price: अब खाने के हर आर्डर पर चुकाने पड़ेगें ज्यादा रूपये ! इन शहरों में बढ़ा ये चार्ज
नक्सली हमला naxalite attack पर बयान
पत्रकारों से चर्चा के दौरान शिव कथा वाचक पंडित प्रदीप Pradeep Mishra ने कहा कि जो राजनीतिक पार्टी सनातन का पोषण करेगी, धर्म उनका साथ देगा। इसके साथ ही नक्सली हमलों naxalite attack पर भी उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि हमारे जवान और पुलिस कर्मी धर्म, देश और मातृभूमि की रक्षा करते हैं। उनपर नक्सली हमले naxalite attack होने से उनके परिवार की बददुआ हम सभी को लगती है naxalite attack।
यह भी पढ़ें- MP Board 10th-12th Result 2023: तारीखों का ऐलान! इस दिन आ सकता है एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट