भोपाल। Bhopal News मध्य प्रदेश में नाम बदलने का सिलसिला जारी है। अब एमपी की राजधानी के ऐशबाग हॉकी स्टेडियम का नाम भी बदल दिया गया है। अब इसे स्व. कैलाश सारंग हॉकी स्टेडियम के नाम से पहचाना जाएगा। भोपाल की निगम परिषद में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया है।
इसके साथ ही जहांगीराबाद से पुल पातरा रोड का भी नाम बदलने की जानकारी है, जिसे पूर्व सीएम बाबूलाल गौर के नाम से जाना जाएगा। Bhopal News यहां बता दें कि दो दिन पहले की बरखेड़ा पठानी का नाम बदलते हुए लाल बहादुर शास्त्री नगर कर दिया गया था।
भोपाल में नाम बदलने को लेकर मुहिम जारी
बता दें कि भोपाल में नाम बदलने को लेकर मुहिम जारी है। लालघाटी से सुल्तानिया तक की सड़क शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के नाम बदलने का आदेश भी जल्दी ही हो सकता है। इसके साथ ही बीते दिनों ही बरखेड़ा पठानी का नाम लाल बहादुर शास्त्री कर दिया गया था।
ऐशबाग स्टेडियम का नाम BJP के वरिष्ठ नेता के नाम पर स्व “कैलाश सारंग हॉकी स्टेडियम” होगा। भोपाल निगम परिषद में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।