Bhopal Station New Building: मध्य प्रदेश की राजधानी को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। भोपाल स्टेशन की नई बिल्डिंग का कार्य पूरी तरह से पूरा हो चुका है। जिसका उद्घाटन जल्द ही होने की उम्मीद है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार मई माह में इसका आधिकारिक उद्घाटन हो सकता है। इसकी मुख्य वजह इन दिनों भारत टॉकीज के पास बने ब्रिज का मरम्मत का कार्य जारी है। इसके पुरे होते ही स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन होगा।
आपको बता दें कि ब्रिज पर करीब 2 महीने से आवागमन बंद है। यह ब्रिज शहर के लगभग 70 प्रतिशत इलाके को स्टेशन से जोड़ती है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार भोपाल स्टेशन की नई बिल्डिंग का काम 20 अप्रैल तक तैयार करनी थी, जो सही समय में पूरी हो गयी है।
यह भी पढ़ें: Blind Women Cricket: महिला टी20 द्विपक्षीय श्रृंखला के तीसरे मैच में हारी भारत, जाने कैसा रहा खेल
म.प्र की झलक देखेंगी
भोपाल स्टेशन की नई बिल्डिंग में कई तरह के आर्ट पीस भी तैयार किए गए है। जिसमें प्रदेश के टाइगर्स के अलवा मध्य प्रदेश के साँची स्पूत, बिडला मंदिर और खजुराहो के मंदिरो की झलक भी शामिल है। यह आर्ट पीस स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर तैयार किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: ChatGPT for Healthcare: रोगों के निदान में चैटजीपीटी हो सकता है मददगार
नए स्टेशन में सुविधाएं
स्टेशन की इस नई बिल्डिंग में अनेकों सुविधाएं उपलब्ध हैं। छोटे बेबी के लिए बेबी फीडिंग रूम, दिव्यांग जनों के लिए अलग वॉशरूम भी है। इसके साथ ही पॉड होटल(छोटे एसी रूम, जो कम बजट में होते है) भी आईआरसीटीसी को रेलवे ने प्रस्तावित किया है।
इतने करोड़ की लगत से बनी बिल्डिंग
भोपाल स्टेशन की इस बिल्डिंग को बनाने में 17 करोड़ रूपए की लगत लगी है। इसमें यात्रियों के लिए कई फैसेलिटीज भी होगी। जिसमें किड जोन, मल्टी रेस्टोरेंट और फ्लश रैंप एक्सिलेटर आदि शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:
CITADEL: एक्शन सीन्स से हर किसी का दिल जीत रही प्रियंका, जानें क्या है खास