Filmfare Awards 2023: भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 (Filmfare Awards 2023) की घोषणा हो गई है। मुंबई में गुरुवार 27 अप्रैल की शाम जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस समारोह में सितारों ने रेड कारपेट से लेकर स्टेज पर मजमा लूटा। इस साल 68वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2013 की मेजबानी सुपरस्टार सलमान खान ने की। मंच पर उनका साथ आयुष्मान खुराना-मनीष पॉल ने दिया।
यह भी पढ़ें: Viral Video: खूंखार बाघ ने पर्यटकों से भरी गाड़ी पर किया हमला, रोंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो
ये बने बेस्ट एक्टर
इस रंगारंग शाम में राजकुमार राव ने Best Actor और आलिया भट्ट ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (Best Actress) का अवॉर्ड जीता। वहीं सर्वश्रेष्ठ फिल्म (Best Film) का अवॉर्ड ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (Best Director) का अवॉर्ड इसी फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली ने जीता। फेमस सिंगर अरिजीत सिंह को ‘ब्रह्मास्त्र’ के गाने ‘केसरिया’ के लिए बेस्ट प्लैबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला। अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को VFX के लिए भी अवॉर्ड मिला है।
#RajkummarRao's ecstatic moment as he received his Black Lady for Best Actor In A Leading Role (Male) for #BadhaaiDo at the 68th #HyundaiFilmfareAwards2023 with #MaharashtraTourism. ♥️ pic.twitter.com/OXGFhGGdAe
— Filmfare (@filmfare) April 28, 2023
यह भी पढ़ें: WFI Chief Brij Bhushan FIR Today: आज अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर दर्ज होगी FIR ! कोर्ट में 17 मई को सुनवाई
इन फिल्मों ने जीता अवॉर्ड
इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Awards 2023) में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘बधाई दो’ का बोलबाला रहा। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने जहां 10 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते, वहीं हर्षवर्धन कुलकर्णी की ‘बधाई दो’ ने क्रिटिक्स अवॉर्ड कैटेगरीज में अपना दबदबा दिखाया और 6 अवॉर्ड अपने नाम किए। अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट-1 शिवा’ ने भी 4 कैटेगरीज में अवॉर्ड जीते। दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
Iconic! 🌟#AliaBhatt receiving her award for Best Actor In A Leading Role (Female) for #GangubaiKathiawadi from #Rekha. pic.twitter.com/jxCuGpWNCe
— Filmfare (@filmfare) April 28, 2023
यहां देखें विनर्स की कम्प्लीट लिस्ट-
बेस्ट सपोर्टिंग रोल फॉर मेल- अनिल कपूर, जुग जुग जियो.
बेस्ट सपोर्टिंग रोल फॉर फीमेल- शीबा चड्ढा, बधाई दो के लिए.
बेस्ट डायलॉग- प्रकाश कपाड़िया और उत्कर्षिनी वशिष्ठ, गंगूबाई काठियावाड़ी.
बेस्ट स्क्रीनप्ले- अक्षत घिल्डियाल, सुमन अधिकारी और हर्षवर्धन कुलकर्णी, बधाई दो.
बेस्ट कहानी- अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी, बधाई दो.
बेस्ट डेब्यू, मेल- अंकुश गेदम, झुंड.
बेस्ट डेब्यू, फीमेल- एंड्रिया केविचुसा, अनेक.
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- जसपाल सिंह संधू और राजीव बरनवाल, वध.
बेस्ट लीरिक्स- अमिताभ भट्टाचार्य, ब्रह्मास्त्र: भाग एक – शिव सॉन्ग केसरिया.
बेस्ट प्लेबैक सिंगर, मेल- अरिजीत सिंह, ब्रह्मास्त्र सॉन्ग केसरिया
बेस्ट प्लेबैक सिंगर, फीमेल- कविता सेठ, जुग जुग जीयो सॉन्ग रंगिसारी.
बेस्ट कोरियोग्राफी- गंगूबाई काठियावाड़ी की धोलिदा के लिए कृति महेश.
बेस्ट कोरियोग्राफी- सुदीप चटर्जी, गंगूबाई काठियावाड़ी.
बेस्ट एक्शन- परवेज शेख, विक्रम वेधा.
बता दें, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 का शो, 28 अप्रैल को रात 9:00 बजे कलर्स और जियो सिनेमा पर एक साथ प्रसारित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Rajasthan Free Mobile Yojana: 40 लाख महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन देगी राजस्थान सरकार: गहलोत