भोपाल। MP FM Transmission Services बदलते समय में भी रेडियों की महत्ता कम नहीं हुई है। यही कारण है कि आज पीएम मोदी देश के 91 जिलों में FM ट्रांसमिशन की सेवाओं की सौगात देने जा रहे हैं। इसमें एमपी के 7 जिलों को भी शामिल किया गया है। जिसमें नरसिंहपुर, दमोह, कटनी,और सिवनी शामिल हैं। आपको बता दें आज पीएम इसका वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। दूरदर्शन केंद्र में होने वाले इस कार्यक्रम में सांसद और विधायक शामिल होंगे। इसमें मध्यप्रदेश के पन्ना और बुरहानपुर जिले को भी शामिल किया गया है।
ये सात जिले हैं शामिल —
एमपी के जिन सात जिलों में एफएम ट्रांसमीटर लगाए जाने हैं। जिसमें बड़वानी, बुरहानपुर, पिपरिया, नरसिंगपुर, कटनी, दमोह, सिवनी और पन्ना शामिल हैं।
2 केंद्र शासित प्रदेश भी हैं शामिल— FM Transmission Services
आपको बता दें आज पीएम नरेंद्र मोदी एफएम सेवाओं का शुभारंभ करने जा रहे हैं। जिसके बाद इसके शुरू होने से जिले के लोगों को रेडियो प्रसारण सुनने का मौका मिलेगा। इसमें 8 राज्य और 2 केंद्र शासित राज्यों को शामिल किया गया है। जहां इनका संचालन होगा।
100 वें एपिसोड के दो दिन पहले शुभारंभ — FM Transmission Services
आपको बता दें पीएम मोदी की मन की बात का 30 अप्रैल को 100 वां एपिसोड है। जिसके दो दिन पहले यानि 28 अप्रैल को इसकी शुरूआत होने जा रही है। ये शुरूआत देशभर में 91 एफएम रेडियो स्टेशन पर होगी। जिसमें 18 राज्य और 2 केंद्र शासित राज्य संचालित होंगे।
100 वॉट की होगी क्षमता — FM Transmission Services
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जो एफएम का उद्घाटन करने जा रहे हैं उनकी क्षमता 100 वॉट के एफएम ट्रांसमीटर का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम वर्चुअल मोड में आयोजित किया जाएगा। जिसके दौरान शुक्रवार को देश के विभिन्न केंद्रों में 100 वाट क्षमता के कुल 91 एफएम रेडियो ट्रांसमीटर का उद्घाटन किया जाएगा।