भोपाल। MP Weather Alert: एमपी में बेमौसम बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है। आईएमडी ने आज भी सागर, उज्जैन सहित 16 जिलों में ओले—आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ—साथ दक्षिण पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। तो वहीं राजस्थान के ऊपर चक्रवाती घेरा बना हुआ है। जिसके चलते मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है।
Guru Asta Effect 2023: आखिर क्यों हो रही है बेमौसम बारिश, ज्योतिषियों ने बताई बड़ी वजह
Panchak 2023: मई में इस दिन से लगेंगे चोर पंचक, जानें क्या होते हैं
अगले 24 घंटों में आंधी—तूफान का अलर्ट — MP Weather Alert:
भोपाल मौसम केंद्र द्वारा लगाए गए पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे तक ग्वालियर चंबल के साथ-साथ मध्य प्रदेश के 11 जिलों में आंधी तूफान और बारिश की संभावना है। जिसकी वजह इससे अरब सागर से नमी आ रही है। आपको बता दें चक्रवात और नम हवाओं का असर है जिसके चलते दिन के तापमान में अचानक 7 डिग्री तक की गिरावट आई है। तो वहीं रात का तापमान 6 डिग्री तक कम हुआ है।
इन जिलों में तेज आंधी तूफान का अलर्ट — MP Weather Alert:
मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के 11 जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। जिन इलाकों में बारिश होनी है उसमें गुना, अशोकनगर, विदिशा,रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, नीमच, शाजापुर, श्योपुर, राजगढ़ शामिल हैं। इन जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं कई इलाकों में बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है।
Tulsi: तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये पौधे, बढ़ सकती हैं परेशानियां
ओलावृष्टि-बिजली गिरने को लेकर एडवाइजरी MP Weather Alert:
- मौसम विभाग ने ओलावृष्टि होने और बिजली गिरने को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है। जिसके अनुसार लोगों घर के अंदर रहने की सलाह दी जा रही है। खिड़कियों और दरवाजों को बंद रखें। जहां तक संभव हो तो यात्रा से बचें।
- पेड़ों के नीचे खड़े नहीं हों बल्कि सुरक्षित आश्रय लेने की कोशिश करें।
- क्रांकीट के फर्श पर न लेटें। साथ ही साथ दीवारों का सहारा लेने से बचें।
- बिजली का संचालन करने वाली चीजों जैसे धातु, टीन शेड आदि का उपयोग करने से बचें।
- यदि फसल खेत या खलिहान में रखी हो किसानों से कहा गया है कि उसे तुरंत बाहर निकाल लें।
MP Weather Alert:
> Vastu Tips: घर में जल की व्यवस्था कैसी होनी चाहिए, क्या कहता है वास्तु का नियम?
>>Bank Holiday in May 2023: मई में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट