भोपाल। आज का मुद्दा : इन दिनों राजनेताओं पर मानहानि के मामलों में इजाफा हुआ है। एक-दूसरे पर हमला करने के दौरान नेता ऐसे बयान दे रहे हैं, जो अब अदालतों की चौखट तक पहुंच रहे हैं। वीडी शर्मा के बाद अब दिग्विजय सिंह ने भी कह दिया है कि वीडी शर्मा को कठघरे में खड़ा करना होगा।
यह भी पढ़ें- Same Sex Marriage: इंदौर में महिलाएं सड़क पर उतरीं, इस कानूनी मान्यता के खिलाफ किया प्रदर्शन
आम पैंतरों पर भारी
सियासी अखाड़े की लड़ाई, अब अदालतों के कठघरे तक पहुंचने लगी हैं। अपने विपक्षी पर दवाब बनाने का ये तरीका ज्यादा पुराना तो नहीं है, लेकिन उन आम पैंतरों पर भारी है, जो अक्सर राजनेता इस्तेमाल करते हैं। लिहाजा दिग्विजय सिंह ने भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को कोर्ट में घसीटने की चेतावनी दे दी है। जाहिर है कि व्यापम मामले पर वीडी शर्मा दिग्विजय के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन दिग्विजय सिंह क्यों वीडी शर्मा पर मानहानि का मामला दर्ज करवाने का कह रहे हैं। उसकी वजह भी जान लीजिए..
यह भी पढ़ें- Bemetara Biranpur News: बेमेतरा के बिरनपुर में हिंसा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
वीडी शर्मा के बाद दिग्विजय सिंह अकेले ऐसे नेता नहीं है, जो बयानों को लेकर कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं। राज्यसभा सदस्य और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील विवेक तंखा ने भी बीजेपी के दिग्गजों पर मानहानि का मुकदमा किया है, जिसकी सुनवाई भी जल्द शुरू होगी। हालांकि, दिग्वियज के बयान पर वीडी शर्मा ने व्यापमं मामले को कोर्ट में होने का कहकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
राजनीति में मानहानि के मामले बढ़े
गौर करेंगे तो कुछ सालों से राजनीति में मानहानि के मामले बढ़े हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इसका ताजा उदहारण है। नीतिक गलियारों की चर्चा का निचोड़ ये भी है कि कहीं न कहीं नेताओं के बीच टॉलरेंस की कमी भी दिखने को मिल रही है, किन चिंता की बात तो ये है, अगर किसी मामले में कोर्ट ने किसी नेता को सजा सुनाई, तो उसके राजनीतिक करियर पर संकट खड़ा हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Village Story: नक्सल प्रभावित गांव ने बनाया अपना रास्ता, यह है एमपी के बालाघाट में कोरिकोना की कहानी