Manish Sisodia: पिछले 2 महीनों से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरूवार को आबकारी नीति मामले में कोर्ट ने पूर्व डिप्टी सीएम को बड़ा झटका देते हुए 12 मई तक उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।
सिसोदिया ने की थी जमानत की मांग
दरअसल, गुरूवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पेशी हुई। सुनवाई के दौरान, सिसोदिया के वकील ने अदालत से आप नेता को डिफ़ॉल्ट जमानत देने के मांग की। इसके पीछे सिसोदिया के वकील ने तर्क में कहा कि चार्जशीट में लिखा है कि जांच जारी है। जिसके बाद सीबीआई ने कहा कि इस घोटाले की जांच जारी है, लेकिन सिसोदिया के खिलाफ जांच पूरी हो गई है। बता दें कि सीबीआई के बयान को कोर्ट ने रिकॉर्ड पर लिया और कल शुक्रवार तक सिसोदिया को चार्जशीट की ई कॉपी देने के लिए कहा। मामले की अगली सुनवाई 12 मई रखी गई है।
बता दें कि दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के बनाने से लेकर उसे लागू करने में की गई भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। हालांकि, आबकारी नीति 2021-22 को बाद में रद्द कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: wrestlers protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी, पाटी उषा ने ये कहा