देहरादून। Chardham Yatra Jio 5G service दूरसंचार सेवाप्रदाता रिलायंस जियो ने उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा परिसरों में 5जी सेवाएं शुरू करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा कि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के चेयरमैन अजेंद्र अजय ने बदरीनाथ में ट्रू 5जी सेवा की शुरुआत की। बदरीनाथ धाम के कपाट भी खुल गए हैं।
श्रद्धालु उठा पाएंगे दूरसंचार सेवा का लाभ
चारधाम की यात्रा में बदरीनाथ के अलावा केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम भी शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि देश भर से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा के दौरान जियो के 5जी नेटवर्क से जुड़कर अत्याधुनिक दूरसंचार सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
Media Release – Reliance Jio Rolls Out True 5G Services in Chardham Temple Premises
Disaster management, surveillance and monitoring of yatra can be done on a real time basis, says Chief Minister, Shri Pushkar Singh Dhami pic.twitter.com/LtjuzePz3z
— Flame of Truth (@flameoftruth) April 27, 2023
सीएम धामी ने क्या कही बात
इस अवसर पर जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के डिजिटल परिदृश्य में आमूलचूल बदलाव के लिए जियो को धन्यवाद देते हुए कहा कि 5जी सेवा की शुरुआत से लाखों श्रद्धालु तेज गति वाले डेटा नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे।