Amazing Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां पर रोजाना कई तरह के वीडियो अपलोड होते हैं. कुछ वीडियो हैरान कर देने वाले होते हैं. तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो कभी सुर्खियां बटोरते हैं.
पालतू जानवरों को कार या फिर बाइक पर सफ़र करते हुए तो आपने ज़रूर देखा होगा. कुत्ते-बिल्ली के बाद अब जो वीडियो वायरल हुआ है. उसने सभी का दिल जीत है. दरअसल, इस वीडियो में गाय का बछड़ा सीट बेल्ट लगाकर कार में सफ़र कर रहा हैं.
इस वीडियो को जिसने भी देखा, पहली नज़र में तो वह हैरान ही रह गया. क्योंकि इस तरह कार में बछड़े को सफ़र करते हुए कई लोगों ने पहली बार ही देखा हैं. फिलहाल, ये वीडियो तो काफी पुराना बताया जा रहा है, लेकिन एक बार फिर से यह वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Delhi Police: ‘चौकी में पाठशाला’ की शुरुआत, सुर्खियों में दिल्ली पुलिस की अनोखी पहल
देंखे वायरल वीडियो:
https://twitter.com/Patekar_in/status/1651045098606723072?s=20
वीडियो देख यूजर्स ने की तारीफ़
ये वीडियो अब लोगों को भी काफी पसंद का रहा है. तभी तो 23 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कई यूजर्स इस पर काफी जोरदार रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, पशु पक्षी कोई भी हो उसे स्नेह एवं दुलार देना ही चाहिए. तो वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, बहुत ही सुंदर बछड़ा!
बता दें कि यह वीडियो ट्विटर पर (@Patekar_in) नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक महिला को सड़क पर कार चलाते देखा जा सकता है. तभी महिला कैमरे को घुमाती है और उसके बगल वाली सीट पर एक बछड़ा सीट बेल्ट लगाकर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है.
अब सोशल मीडिया यूजर्स को ये वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है. अब तक इस वीडियो को 1,900 से ज्यादा यूजर लाइक भी कर चुके हैं. कई यूजर्स इसे काफी प्यारा वीडियो बता रहे है.
ये भी पढ़ें:
Driving Licence: आधार कार्ड के बिना भी बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस! इन डाक्यूमेंट्स से काम होगा आसान
कबाड़ से बनाया रिमोट वाला हवाई जहाज! अब सपने को मिली नई उठान, जानिए कैसे?