कोझिकोड। Veteran actor Mamukoya passes away केरल की मलयालम फिल्मों के जाने-माने अभिनेता मामुकोया(77) का बुधवार को निधन हो गया। फिल्म उद्योग के सूत्रों ने यह जानकारी दी। मामुकोया के निधन की खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम प्रशंसकों और फिल्म उद्योग से जुड़े कलाकारों ने शोक व्यक्त किया। हाल ही में एक ‘स्ट्रोक’ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करने गए थे
आपको बताते चलें कि, मलयालम फिल्मों के दिग्गज अभिनेता मामुकोया बीती शाम पूंगगोड जनकीय सेवन्स फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के लिए मलप्पुरम गए हुए थे। यहां उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और अभिनेता फुटबॉल फील्ड पर ही गिर गए। उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही थी, लेकिन उनकी इलाज के दौरान जान चली गई है।
सेल्फी के लिए हुई थी भीड़