Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बस्तर से Success Story यानि नक्सलियों के गढ़ से एक युवक ने यूपीएससी UPSC की परीक्षा में बड़ी सफलता हासिल की है। जिसमें उसने एक ही बार में परीक्षा उत्तीर्ण करके रक्षा मंत्रालय में बड़ा पद हासिल किया है। आपको बता दें यहां हम बात कर रहे हैं बस्तर के आकाश राव Akash Rao । जिन्होंने UPSC परीक्षा पास कर रक्षा मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस डिपार्टमेंट में असिस्टेंट इंजीनियर पद नियुक्ति प्राप्त की है।
युवाओं को देंगे सफलता के टिप्स — Chhattisgarh:
आपको बता दें परीक्षा पास करने के बाद आकाश सोमवार को जगदलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार से मुलाकात की। इस अवसर पर कलेक्टर ने उन्हें UPSC परीक्षा क्लीयर करने पर बधाई दी। आपको बता दें आकाश राव अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को सफलता के टिप्स देंगे।
Panchak 2023: मई में इस दिन से लगेंगे चोर पंचक, जानें क्या होते हैं
बधाई देने वालों का लगा तांता — Success Story
आपको बता दें आकाश की इस उपलब्धि पर पूरे बस्तर में खुशी का माहौल है। लोग उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं। आकाश राव की इस सफलता पर आकाश के परिवार वालों के साथ पूरे बस्तर वासियों में खुशी का माहौल है और इस उपलब्धि के लिए आकाश को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
KARNATAKA ASSEMBLY ELECTIONS 2023: आज कर्नाटक जाएंगे सीएम शिवराज, कई दिग्गज नेता पहले से मौजूद
लाइब्रेरी सबसे बड़ा सहारा — Success Story
जगदलपुर के निवासी आकाश राव के अनुसार तकरीबन डेढ़ वर्ष पहले यूपीएससी ने इस पोस्ट के लिए विज्ञापन जारी किया था। जिसमें पूरे भारत में मात्र 14 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था। जिसमें देश भर के हजारों युवाओं द्वारा आवेदन किया गया। हालांकि जब इसमें ऑनलाइन एग्जाम के बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए दिल्ली बुलाया गया था। जिसके बाद जारी अंतिम रिजल्ट में उनका नंबर टॉप 12 में निकला। लेकिन इसमें भी उनकी वेटिंग थी। पर इस दौरान उन्होंनें मेहनत करना नहीं छोड़ा और अन्य परीक्षाओं की तैयारी करते रहे। लेकिन इसी बीच उनके पास यूपीएससी से वेटिंग लिस्ट क्लियर होने का मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि उनकी वेटिंग लिस्ट क्लियर हो गई है और जल्द ही उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
लाइब्रेरी की पढ़ाई सबसे ज्यादा मददगार — Success Story
आपको बता दें आकाश ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार को दिया ही है साथ ही साथ उनके अनुसार उन्हें मार्गदर्शित करने में सभी प्रशासनिक अधिकारियों का भी योगदान रहा है। सबसे बड़ी बात उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय उस लाला जगदलपुरी लाइब्रेरी को भी दिया है। जहां वे 10 से 12 घंटे रहकर पढ़ाई करते थे।
डीआरडीओ में कर चुके हैं रिसर्च फेलोशिप — Success Story
आकाश राव के अनुसार वे 4 साल डीआरडीओ ( डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ) जगदलपुर में रिसर्च फेलोशिप भी कर चुके हैं। इससे फायदा ये हुआ है कि इसका लाभ उन्हें इस परीक्षा में भी मिला है। इतना ही नहीं वे तीन बार गेट क्वालिफाई भी कर चुके हैं। तो वहीं मेकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री भी ले चुके हैं।
इस वजह से ठुकराया था आफर —
आकाश के अनुसार उनके बेहतर रिसर्च पेपर को देखते हुए हेड ऑफिस मद्रास से भी पहले उन्हें ऑफर आया था लेकिन कोविड काल के कारण उन्हें ये आफर ठुकराना पड़ा। इसके अलावा रेलवे के सभी स्टेप क्लियर करने के बाद सिर्फ आंखों में इंफेक्शन की वजह से फिटनेस में मामले में आगे नहीं बढ़ पाए। पर इन उपलब्धियों में उनकी एक उपलब्धि और बढ़ गई जिसके बाद आकाश ने यूपीएससी एग्जाम क्लियर करने की ठानी और इसमें मेहनत कर सफलता हासिल की।
इन अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा —
आकाश के अनुसार उन्होंने हमेशा अपनी पढ़ाई पर फोकस किया है। जिसमें कई अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा है। बस्तर के पूर्व कलेक्टर रजत बंसल, जिला पंचायत के सीईओ रोहित व्यास आईएएस और आईपीएस अंकित शर्मा द्वारा उन्हें लगातार मार्गदर्शित किया गया। आकाश के मां ज्योति राव और पिता अप्पा राव के अनुसार आकाश बचपन से ही होनहार रहा है। जिसके बाद उसकी क्षमता को लेकर वे उन्हें आशा थी कि वह जीवन में कुछ अच्छा करेगा। आकाश की उपलिब्ध पर उन्हें गर्व है।