Shahrukh- Aryan: बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान के 25 वर्षीय बेटे आर्यन खान ने आखिरकार स्क्रीन डेब्यू कर लिया है। बता दें कि आर्यन एक लग्जरी स्ट्रीटवियर ब्रांड लॉन्च करने जा रहे है। ब्रांड का ऐड का टीजर कुछ समय पहले जारी किया गया था। वहीं, अब ब्रांड Dyavol X का पूरा विज्ञापन लॉन्च कर दिया गया है।
बता दें कि लग्जरी स्ट्रीटवियर ब्रांड के ऐड में आर्यन खान अपने पिता शाहरूख खान के साथ नजर आ रहे है। विज्ञापन देखकर साफ कहा जा सकता है कि आर्यन खान ने ना सिर्फ इसका डायरेक्शन किया है, बल्कि कैमरे के सामने भी अपने बेहतरीन स्टाइल से लोगों के दिल जीतने की कोशिश की है। पर्दे पर दोनों को एक साथ देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए है।
यह भी पढ़ें: क्या यज्ञ की आहुति और हवन फंगस, वायरस और बैक्टीरिया नष्ट करता है, ICAR की चौंकाने वाली रिपोर्ट
विज्ञापन की शुरुआत में आर्यन खान एक ब्लैकबोर्ड पर किसी चीज की प्लानिंग कर रहे होते है, लेकिन आखिर में वह निराश हो जाते है और जाने से पहले बोर्ड पर एक लाल पट्टी बना देता है। तब शाहरुख की एंट्री होती है और वह लाल निशान को X में बदल देते है, जो आर्यन के ब्रांड का लोगो है। फिर वीडियो में बताया जाता है कि ब्रांड Dyavol X की लॉन्चिंग 30 अप्रैल को होगी।
View this post on Instagram
ब्रांड का ऐड देखने के बाद उनके फैंस उत्साहित हो गए है। विज्ञापन देखने के बाद एक फैन ने लिखा, “चाहे नेपोटिज्म हो या कुछ भी, टैलेंट उनके जीन में है।” एक अन्य ने कमेंट किया, “उन्हें वीडियो में देखकर मेरा दिन बन गया।” जबकि कई फैंस ने आर्यन की एक्टिंग की जमकर तारीख की। एक फैन ने कहा, “मुझे नहीं पता कि वह अभिनेता क्यों नहीं बनना चाहता। वह स्क्रीन पर बहुत अच्छा दिखता है। ”
यह भी पढ़ें- Kuno National Park: प्रोजेक्ट चीता पर फिर मंथन शुरू; वन विभाग के अधिकारियों की आपात बैठक
गौरतलब है कि आर्यन ने साफ कर दिया है कि वह अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर एक्टर नहीं बनेंगे। फिलहाल वह एक बिजनेशमैन के साथ-साथ एक फिल्म डायरेक्टर के तौर पर खुद को देख रहे है। आर्यन फिलहाल वह एक वेब सीरीज भी लिख रहे हैं, जिसे वह खुद डायरेक्ट करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने पिछले साल सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की थी।