Wrestlers Protest: ढाई महीने पहले भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने प्रदर्शन किया था। जिसके बाद महिला पहलवान एक बार फिर धरने पर बैठ गई हैं। आज तीसरे दिन भी उनका प्रदर्शन जारी है। महिला पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। इतना ही नहीं कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया है।
यह भी पढ़ें: Shivraj Cabinet Meeting: लाइन मैन को मिलेगी हजार रुपए की जोखिम राशि, RBC 6(4) में संशोधन कर राशि बढ़ाई
कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ FIR की मांग (Wrestlers Protest)
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस धरने पर विनेश फोगाट के साथ 6 अन्य पहलवान भी हैं। जो कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं। पहलवानों का कहना है कि 21 अप्रैल को कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
यह भी पढ़ें: MP College Admission: MP में खुलेंगे नए कॉलेज, उच्च शिक्षा विभाग की तैयारियां शुरू
SC ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस
इस दौरान पहलवानों के वकील का कहना है कि, ‘हमने आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश मांगे हैं। गंभीर आरोपों के बावजूद भी दिल्ली पुलिस इस केस में कोई FIR दर्ज नहीं कर रही थी। SC ने मामले को गंभीर पाया है और दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।’
ढाई महीने से चल रही है जंग
आपको बता दें कि 18 जनवरी को पहलवानों ने कुश्ती संघ (Wrestlers Protest) के अध्यक्ष के उपर आरोप लगया था कि फेडरेशन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, कोच नेशनल कैंप में महिला रेसलर्स का यौन उत्पीड़न करते हैं। वहीं विनेश ने यह भी कहा कि बृजभूषण खिलाड़ियों के होटल में रुकते थे, जो नियमों के खिलाफ है।
ये भी पढ़ें:
MP Weather: आंधी-बारिश से होगी मई की शुरूआत, 27 अप्रैल से नया सिस्टम एक्टिव
PM Modi Kerala: केरल को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
CUET PG: सीयूईटी पीजी की प्रवेश परीक्षा जून से, देखिए पूरा शेड्यूल