भोपाल। MP News दिग्विजय सिंह न किसी के भाई हैं न किसी की जान हैं..ये पलटवार गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के पत्थरबाजी वाले बयान पर किया है। MP News एमपी में चुनावी साल में नेताओं की बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। वार पर पलटवार जारी है। कुछ इसी तरह की बयान बाजी में अब फिल्मी डॉयलॉग भी सामने आने लगे हैं।
Tulsi: तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये पौधे, बढ़ सकती हैं परेशानियां
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पत्थरबाजी वाले बयान पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह न किसी के भाई हैं न किसी की जान हैं। उन्होंने आगे मीडिया से बात करते हुए कहा कि, दिग्विजय सिंह पुलिस, कानून, संविधान सब पर सवाल उठा रहे हैं। पाकिस्तान में हो रहे हाहाकार से परेशान हैं।आपको बता दें कि इस घटना को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा था कि पत्थरबाजी कौन करता है, पता नहीं लेकिन एक ही वर्ग के निर्दोष बच्चे पकड़े जाते हैं।
नरोत्तम मिश्रा की बातें — MP News
- मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को पूर्व सीएम और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को रामनवमीं पर पथराव से जुड़े मुद्दों पर उनके हालिया ट्वीट पर फटकार लगाई।
- मिश्रा ने कहा, “दिग्विजय सिंह एक समुदाय विशेष के लोगों को पथराव करने वाला बता रहे हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज आ गया है। पुलिस है, कानून और संविधान है लेकिन आप (सिंह) सभी पर सवाल उठा रहे हैं। हम समझ सकते हैं कि आप रखते हैं।”
- एक विशेष समुदाय (मुस्लिमों का जिक्र) को आकर्षित करने के लिए यह सब कह रहे हैं।”
- “दिग्विजय सिंह ना किसी के भाई हैं ना ही किसी के जान। उन्हें पड़ोसी देश में महंगाई की चिंता है (पाकिस्तान का हवाला देते हुए)।
- उनकी मनःस्थिति पाकिस्तान में चल रही अराजकता की तरह लगती है।”
- वह कितने बीमार हैं कि वह इस तरह के बयान दे रहे हैं।
Tulsi Plant : घर में मुख्य द्वार पर तुलसी के पौधे लगाने से होते हैं ये लाभ
इस बयान पर पलटवार — MP News
- गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने सोमवार को ट्वीट किया था। जिसके अनुसार “आप देखें तो रामनवमीं के जुलूस पर सभी राज्यों में एक जैसी घटना हुई। जुलूस पर पत्थर फेंके गए और पथराव शुरू हो गया। दंगे भड़क गए। यह कौन करता है।” पथराव? पता नहीं। लेकिन सिर्फ एक समुदाय के मासूम बच्चे पकड़े गए।”
- आपको बता दें मंत्री ने छिंदवाड़ा जिले के परासिया में 9 मई को होने वाले महिलाओं से संबंधित कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रमुख कमलनाथ पर तंज कसा।
- उन्होंने कहा कि जब उन्हें (नाथ) मौका मिला तो उन्होंने कुछ नहीं किया और जब वे विपक्ष में थे तो आवाज उठाने लगे।
- जनता अब इन सबके (कांग्रेस) अभिनय को समझ चुकी है। एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं।
- देखा हुआ घड़ा कभी नहीं उबलता, इसलिए अब वह (नाथ) जो कुछ भी कहते हैं, उस पर कोई विश्वास करने वाला नहीं है।
- कमलनाथ के धार्मिक अनुष्ठान करने वाले विज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए मिश्रा ने कहा, ”इससे अच्छे दिन और क्या आएंगे कि कमलनाथ हाथ जोड़कर खड़े हैं। नाथ कह रहे हैं कि वे सबसे बड़े हनुमान भक्त हैं। मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है।” उनकी धार्मिक मान्यताएं हैं। लेकिन मुझे इस बात पर आपत्ति है कि वह चुनाव के दौरान ही भगवान को याद करते हैं।’
- “वह (नाथ) चुनाव के समय ही ऐसे विज्ञापन क्यों देते हैं? जब वह 15 महीने सत्ता में थे, तब उन्होंने ऐसा विज्ञापन दिया था या यात्रा निकाली थी।”