MP NEWS: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सफर कर रहे लोग, चटपटे स्वाद वाले मशहूर मसाले ‘‘जीरावन’’ को अपने साथ फ्लाइट में नहीं ले जा सकते। इसकी जानकारी एयरपोर्ट सुरक्षा ब्यूरो के एक अधिकारी ने दी है।
एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि लाल मिर्च से बने जीरावन मसाले को ‘‘हैंड बैगेज’’ के तहत फ्लाइट में ले जाने वाले तय सुरक्षा मानकों के मुताबिक बैन कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले किसी भी फ्लाइट में पिस्तौल, चाकू, कैंची, हथौड़ी और पेचकस जैसे औजार ले जाने पर प्रतिबंध है।
यात्रियों ने फैसले को बताया बेतुका
वहीं इंदौर एयरपोर्ट ऑथोरिटी के इस फैसले के बाद लोगों के काफी नाराजगी है। कई यात्रियों ने इस फैसले को बेतुका बताया है, वहीं इस कदम को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
ये भी पढ़ें: Liquor Consumption: शादी समेत कई कार्यक्रमों में शराब पिलाने पर ये सरकार हुई सख्त, करना होगा ये काम
अक्सर हवाई यात्रा करने वाले इंदौर के बिजनेशमैन ौसमीर शर्मा ने बताया,‘‘मैं दो दिन पहले जम्मू के सफर के लिए देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा था और हैंड बैगेज में प्रतिबंधित वस्तुओं के शो-केस में जीरावन का पैकेट देखकर चौंक गया। मैंने इस शो-केस में पहली बार जीरावन देखा।’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जीरावन एक चटपटा मसाला है और इसे लाल मिर्च सरीखे तीखे मसाले की श्रेणी में कतई नहीं रखा जा सकता।
चटपटा स्वाद लाने के लिए किया जाता है इस्तेमाल
जानकारी के मुताबिक, जीरावन मसाले को जीरा, धनिया, सौंफ, लौंग, दालचीनी, लाल मिर्च, हींग, हल्दी, नमक, अमचूर आदि से बनाया जाता है। इसका इस्तेमाल पोहे, सलाद और कई खाने के आईटम्स में चटपटा स्वाद लाने के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़ें: Punjab Government Helpline Number: पंजाब सरकार ने कर दिया ऐसा काम छात्र होता रहा परेशान, जानें क्या है माजरा