रायपुर। आज का मुद्दा: दिल्ली में छत्तीसगढ़ बीजेपी की बैठक के बाद ये कयास और भी तेज हो गए हैं कि 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व प्लान तैयार कर रहा है और उसकी रणनीति के साथ प्रदेश में बीजेपी आगे बढ़ेगी। हालांकि, कांग्रेस इस बैठक पर तंज कस रही है, उसका कहना है कि प्रदेश में बीजेपी कहां है।
यह भी पढ़ें- आज का मुद्दा: ले ना डूबे बयानबाजी ! क्या कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी चुनाव में भारी पड़ेगी ?
गृहमंत्री ने बीजेपी नेताओं की बैठक ली
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी है। दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री ने बीजेपी नेताओं की बैठक ली। बैठक में इस पर चर्चा हुई कि बीजेपी 2023 में किस प्लान के साथ मैदान में उतरेगी। नेताओं से कार्ययोजना को लेकर भी बता हुई। इतना ही नहीं पार्टी की गतिविधियों को बढ़ाने पर भी बैठक में जोर दिया गया है।यानी बीजेपी पूरी ताकत के साथ अब चुनावी मैदान में उतरने की तैयारियों में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- Gwalior News: ये हैं सुपर दादी, इनके सामने युवा भी हैं फेल, जानिए क्यों…
प्रदेश की सियासत को गरमा दिया
इधर दिल्ली में बीजेपी की बैठक ने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है। कांग्रेस भी बीजेपी की हर एक गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। कांग्रेस ने बीजेपी की बैठक पर निशाना साधते हुए कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी नजर नहीं आ रही। इसलिए बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व कई हथकंडे अपना रहा है।
कांग्रेस और बीजेपी में बैठकों का दौर भी तेज
विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होंगे। इसलिए, अब कांग्रेस और बीजेपी में बैठकों का दौर भी तेज हो गया। चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने की कोशिशें दोनों दल कर रहे हैं। वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि छत्तीसगढ़ के लिए दिल्ली से प्लान तैयार किया जा रहा है। क्योंकि छत्तीसगढ़ पर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का फोकस है। वो 2023 के चुनाव को काफी गंभीरता से ले रहे हैं।