पणजी। Karnataka Election 2023: दक्षिण गोवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के अभियान की शुरुआत की। शाह ने कहा, ओडिशा और तेलंगाना में लोगों का मिजाज भाजपा के पक्ष में है।
पूर्वोत्तर राज्यों में हो गया है कांग्रेस का सफाया
गृह मंत्री ने गोवा और उत्तराखंड जैसे ‘छोटे राज्यों’ में भाजपा की जीत पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को लेकर उन पर कटाक्ष किया। शाह ने यह भी कहा, राहुल गांधी ने कांग्रेस के लिए पूर्वोत्तर राज्यों में हुए चुनाव में प्रचार किया, जहां पार्टी का सफाया हो गया।
गौरतलब है कि पूर्वोत्तर के राज्यों में अल्पसंख्यकों की अच्छी खासी आबादी होने के कारण कांग्रेस हमेशा इन राज्यों को अपना गढ़ मानती थी, लेकिन हाल के चुनावों के नतीजे भाजपा के पक्ष में रहे थे।
यह भी पढ़ें: Maharashtra Death Incident: समारोह के दौरान तेज धूप की चपेट में आने से 11 की मौत ! 24 की हालत गंभीर
राहुल गांधी को बाबा कहकर किया संबोधित
गृह मंत्री ने कहा, ‘मैंने ओडिशा और तेलंगाना में लोगों का मूड भाजपा के पक्ष में देखा। मैं खरगे जी और राहुल बाबा से कहना चाहता हूं कि भाजपा कर्नाटक में फिर से सरकार बनाएगी।’ शाह ने कहा, “जब हमने गोवा और उत्तराखंड में चुनाव जीते तो कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वे छोटे राज्य हैं। लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि छोटे राज्य देश के महत्वपूर्ण हिस्से हैं।”
छोटे राज्य देश की धरोहर हैं
उन्होंने यह भी कहा कि छोटे राज्यों के प्रति केंद्र की बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि वे भारत के महत्वपूर्ण अंग हैं। शाह ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोवा व उत्तराखंड जैसे राज्यों में पूर्ण बहुमत का आशीर्वाद प्राप्त है। उन्होंने कहा, “छोटे राज्य हमारे देश की ‘धरोहर’ हैं और उनका महत्व बड़े राज्यों के बराबर है।”
यह भी पढ़ें: Security lapse: मेरे घर पर संदिग्ध शख्स आया नजर, सिद्धू ने लगाया सुरक्षा में चूक का आरोप
कर्नाटक में फिर से सरकार बनाएगी भाजपा
शाह ने कहा, ‘भाजपा कर्नाटक में फिर से सरकार बनाएगी।‘ पूर्वोत्तर में हाल ही में हुए चुनावों में कांग्रेस की हार की ओर इशारा करते हुए शाह ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व करने के बाद, राहुल गांधी ने पूर्वोत्तर चुनावों में प्रचार किया। उन्होंने यह भी कहा, ”लेकिन इन राज्यों से कांग्रेस पार्टी का सफाया हो गया और लोगों ने भाजपा के पक्ष में अपना फैसला सुनाया।”
Karnataka Election 2023, Amit Shah in Goa
ये भी पढ़ें:
>> UP NEWS: सारस से दोस्ती का नया मामला, इस शख्स के साथ खेलता दिखा सारस
>> Film Kanguva: अगले साल रिलीज होगी सूर्या की फिल्म Kanguva, एक्टर ने जारी किया पोस्टर
>> Rahul Gandhi in Karnataka: राहुल गांधी ने अडाणी को बताया “भ्रष्टाचार का प्रतीक”