भुवनेश्वर। Sambalpur Violence: ओडिशा पुलिस ने संबलपुर में हनुमान जयंती समारोह के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में 79 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संबलपुर में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, लेकिन वहां अब भी कर्फ्यू लगा है एवं इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं।
यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi in Karnataka: राहुल गांधी ने अडाणी को बताया “भ्रष्टाचार का प्रतीक”
14 अप्रैल को जुलूस के दौरान हुई थी हिंसा
संबलपुर के पुलिस अधीक्षक बी गंगाधर ने बताया कि शनिवार तड़के शहर में कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा किये जाने के बाद से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। पुलिस ने कहा कि अब भी कई आरोपी फरार है। गंगाधर ने कहा, ‘‘ 12 अप्रैल को बाइक रैली के दौरान हुए पथराव के सिलसिले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि 14 अप्रैल को जुलूस के दौरान हुई हिंसा एवं आगजनी को लेकर 53 अन्य को हिरासत में लिया गया है।’’
यह भी पढ़ें- Ateeq-Ashraf murder case: अतीक-अशरफ हत्याकांड में न्यायिक जांच आयोग गठित
क्या यह सुनियोजित हिंसा थी?
उन्होंने कहा, ‘‘ अबतक जो संकेत मिले हैं, उससे लगता है कि यह सुनियोजित हिंसा थी। आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।’’ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राज्य सरकार ने संबलपुर जिले में 17 अप्रैल पूर्वाह्न दस बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं।
यह भी पढ़ें- CG Crime News: खेत में मिली अधजली लाश; प्रेमिका ने कराई प्रेमी की हत्या
इस वजह से दी गयी है निषेधाज्ञा में ढील
ओडिशा के पुलिस महानिदेशक सुनील के बंसल ने कहा कि हिंसा में लिप्त लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा उन्हें उम्मीद है कि शहर में एक-दो दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी। पुलिस ने कहा कि वैसे रविवार को विद्यार्थियों तथा विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के उम्मीदवारों की खातिर निषेधाज्ञा में ढील दी गयी।
यह भी पढ़ें- Banda Murder News: परिवार के चार सदस्यों की गला रेतकर हत्या, इलाके में फैली दहशत
सरकार अपना रही है तुष्टिकरण की नीति: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
इस बीच, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार इस मामले से निपटने में ‘तुष्टिकरण की नीति’ अपना रही है। उनके आरोप पर सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के विधायक अमर सत्पति ने कहा कि सरकार ने कानून के मुताबिक कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें- Badnavar Kamlesh Story: दो साल बाद जिंदा लौटा दुनिया के लिए मर चुका युवक, फिर भरी पत्नी की मांग