कोलार। Rahul Gandhi in Karnataka: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कर्नाटक के कोलार में अडाणी समूह के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया। वर्ष 2019 में कोलार में गांधी ने ‘मोदी उपनाम’ पर एक टिप्पणी की थी, जिसके लिए उन्हें आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराया गया था और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था।
यह भी पढ़ें- Ateeq-Ashraf murder case: अतीक-अशरफ हत्याकांड में न्यायिक जांच आयोग गठित
अडाणी मुद्दे के जरिए निशाना साधा
कर्नाटक विधानसभा चुनावों की 29 मार्च को घोषणा के बाद राज्य की अपनी पहली यात्रा पर यहां आए गांधी ने अडाणी मुद्दे के जरिए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने यहां ‘जय भारत’ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अडाणी भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं।
यह भी पढ़ें- CG Crime News: खेत में मिली अधजली लाश; प्रेमिका ने कराई प्रेमी की हत्या
कर्नाटक में 10 मई को चुनाव
कर्नाटक में कांग्रेस के सत्ता में आने का विश्वास व्यक्त करते हुए गांधी ने कहा कि पार्टी की सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक में उसके प्रमुख चुनावी वादों को मंजूरी दी जाएगी, जिससे उनके क्रियान्वयन का मार्ग प्रशस्त होगा। राज्य में 10 मई को चुनाव होना है।
यह भी पढ़ें- Banda Murder News: परिवार के चार सदस्यों की गला रेतकर हत्या, इलाके में फैली दहशत
गांधी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है
गांधी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के लिए पार्टी के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, पार्टी के प्रदेश प्रमुख डी के शिवकुमार और विधायक दल के नेता सिद्धरमैया सहित वरिष्ठ नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें- Badnavar Kamlesh Story: दो साल बाद जिंदा लौटा दुनिया के लिए मर चुका युवक, फिर भरी पत्नी की मांग
“मोदी उपनाम” टिप्पणी पर दो साल की जा सुनाई
राहुल गांधी को 23 मार्च को गुजरात के सूरत की एक अदालत ने 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में “मोदी उपनाम” पर टिप्पणी पर दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। एक दिन बाद उन्हें मामले में दोषी ठहराए जाने की तारीख से लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। गांधी ने अप्रैल 2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कोलार में यह टिप्पणी की थी।
यह भी पढ़ें- India’s First Chuk-Chuk Train: आज के ही दिन बम्बई से ठाणे के बीच चली थी देश की पहली छुक-छुक गाड़ी