ग्वालियर/भिंड। Bhind Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को भिंड पहुंचे। उन्होंने यहां जिले को 64.57 करोड़ की लागत की बिजली परियोजना की सौगात दी। आरडीएसएस विद्युतीकरण योजना के तहत विकास कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास किया।
यह भी पढ़ें- MP Bhopal Farmer Kidnapping News: दिनदहाड़े किसान का अपहरण; हथियारबंद गुर्गों से भिड़ी 13 साल की बच्ची
आज भिंड मे 64 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली RDSS विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ीकरण/अधोसंरचना विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय इस्पात एवं नागरिक उड्डयन मंत्री मा.श्रीमंत @JM_Scindia जी pic.twitter.com/vHrzAsgv7G
— Dr. Arvind Singh Bhadoria (@bhadoriabjp) April 15, 2023
पूर्व मंत्री इमरती देवी की जुबान फिसली
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री इमरती देवी की जुबान फिसल गई। मंच से संबोधन देने के दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया। हालांकि, बाद में मुस्कुराते हुए उन्होंने अपने शब्दों को संभाला। फिर कहा कि ये तो भगवान की कृपा है जो मुंह से निकल गया।
यह भी पढ़ें- Lucknow Shahjahanpur accident: सीएम ने की आर्थिक मदद की घोषणा, 13 मौतों से पसरा मातम
“आज भिंड हेतु एक ऐतिहासिक दिन है जब क्षेत्र को विभिन्न परियोजनाओं के रूप में 70 करोड़ की सौगात प्राप्त होंगी। साथ ही कल अंबेडकर जयंती समारोह में श्री @narendramodi जी की परिकल्पना अनुरूप, वंचितों के उत्थान का संकल्प दोहराया जाएगा।” – श्री @JM_Scindia pic.twitter.com/BSH6cN2UFC
— Office Of JM Scindia (@Officejmscindia) April 15, 2023
बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरने से घायल
इधर, काफिले में बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरने से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के गिरने घायल होने पर उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया ट्रामा सेंटर देखने पहुंचे।
यह भी पढ़ें- First Alcoholic Dog: शराबी कुत्ता कर रहा सुधरने की कोशिश, ये है अल्कोहलिक लैब्राडोर डॉग कोको
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से की चर्चा
इस कार्यक्रम के पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि आज भिंड के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। जब क्षेत्र को विभिन्न परियोजनाओं के रूप में 70 करोड़ की सौगात प्राप्त होंगी। साथ ही कल अंबेडकर जयंती समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप वंचितों के उत्थान का संकल्प दोहराया जाएगा।
भारत सरकार के केंद्रीय नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मेहगांव प्रवास पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसपर उन्होंने कहा कि आज भिंड आगमन पर अभूतपूर्व स्वागत के लिए सभी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की मेरी जनता का धन्यवाद।
“आज, भिंड आगमन पर अभूतपूर्व स्वागत के लिए सभी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की मेरी जनता का धन्यवाद ।” – श्री @JM_Scindia pic.twitter.com/WTjueSbDhr
— Office Of JM Scindia (@Officejmscindia) April 15, 2023