7th apay Commission Update: केंद्र की सरकार जहां पर समय-समय पर सातवें वेतन आयोग के तहत राज्यों में मंहगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी करती है वहीं पर इसमे सरकारी कर्मचारियों के वेतन में भी इजाफा होता है। सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता वर्तमान में 42 फीसदी है जिसके 4 फीसदी बढ़ोत्तरी करने से यह कितना हो जाएगा या फिर 50 फीसदी होने से क्या सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। आइए जानते है-
जुलाई के बाद कर्मचारी होगे मालामाल
यहां पर सूत्रों की माने तो, जुलाई में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ने के साथ वेतन में इजाफे का फायदा मिल सकता है। क्योंकि सरकार डीए में इजाफा कर सकती है. सरकार ने अभी जनवरी से प्रभावी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिस कारण महंगाई भत्ता और राहत 42 फीसदी पर है। जिसके साथ ही रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये भत्ता 4 फीसदी और बढ़ सकता है या फिर इसे 50 फीसदी तक भी किया जा सकता है।
जानिए क्या कहते है नियम
यहां पर सातवे वेतन आयोग के तहत इस तरह से महंगाई भत्ता में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी करने को लेकर कहा कि, इजाफा होते ही यह डीए का फायदा सरकारी कर्मचारियों के वेतन में होगा। कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा होगा. बता दें कि सातवां वेतन आयोग 2016 में लागू किया गया था और तक नियम लागू किया गया था कि अगर 50 फीसदी डीए होता है तो उसे शून्य कर दिया जाएगा। बता दें कि, र केंद्र सरकार की ओर से डीए 50 फीसदी कर दिया जाता है तो सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी देखी जाएगी. मान लीजिए किसी की बेसिक सैलरी 26 हजार रुपये है तो इसका 50 फीसदी 13 हजार रुपये होगा. इसका मतलब है कि सैलरी में 13 हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी और ये बेसिक सैलरी के साथ जोड़कर दी जाएगी।