बैतूल। Betul women sarpanch bravery : आज तक आपने किसी नेता या सरपंच की सिर्फ दबंगई देखी होगी, लेकिन आज एक महिला सरपंच ने दबंगई के साथ बहादुरी दिखाई। हम जिस सरपंच के बारे में बात कर रहे हैं वह हैं बैतूल की महिला सरपंच, जिन्होंने दबंगई के साथ बहादुरी दिखते हुए ऐसा काम कर दिखाया जिसके सभी कायल हो गए।
यह भी पढ़ें- Baisakhi 2023: बैसाखी क्या है? जानिए इस त्यौहार का इतिहास, रीति-रिवाज और परंपराएं
दरअसल, बैतूल जिला प्रशासन पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उसकी शह पर जिले में रेत खनन का खेल चल रहा है। सूचना मिलने पर घोड़ा डोंगरी जनपद के ग्राम मालवर की सरपंच ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अवैध रेत से भरे डेढ़ दर्जन हाइवा ट्रकों को रोक लिया। प्रशासन को मौके पर बुलाकर पंचनामा बनवया गया और ट्रकों को उनके हवाले कर दिया गया।
गांव वालों ने रोककर बताया
सरपंच सहनवती कवडे ने बताया कि मैं गुरुवार को घोड़ा डोंगरी जनपद से लौटकर आई थी। मुझे गांव वालों ने रोककर बताया कि हमने आपको जिताया है और आप रेत के खिलाफ कुछ नहीं कर रही हैं। मैंने गांव के सभी लोगों से बात की ओर रात में ही रेत भरने गई गाड़ियों को रोकने का प्लान बनाया।
यह भी पढ़ें- MP School Holiday 2023-24 : स्कूलों में शिक्षकों-छात्रों के लिए छुट्टियां घोषित, आदेश जारी
सुबह 4 बजे जब गाड़ियां मालवर से अवैध रेत भरकर लौट रही थीं तभी गांव के महिला पुरुषों ने ट्रकों को रोक लिया। इसके अलावा जो ट्रक रेत भरने जा रहे थे वो खाली ट्रक लौट गए। मैंने अवैध रेत के मामले में चोपना पुलिस, तहसीलदार घोड़ा डोंगरी,एसडीएम शाहपुर, बैतूल कलेक्टर और मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया, लेकिन इस एक माह में कोई कार्यवाही नही होने पर आज यह कार्य किया है।
सड़कों पर रपटे, पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए
सरपंच सहनवती कवडे ने बताया कि अवैध खनन परिवहन से हमारे गांव की सड़कों के नालों पर बने रपटे, पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए है। हमारी मांग है कि अवैध रेत पर प्रतिबंध लगे और खराब सड़कों पुल-पुलियों की मरमम्त की जाए। जिले में कुल 47 रेत खदानें हैं, जिनमे से मात्र 5 खदानों से कम्पनी को खनन की अनुमति दी गई, लेकिन ठेकेदार प्रत्येक खदानों से रेत खनन कर रॉयल्टी अनुमति प्रप्त रेत खदानों की दे रहा है।
यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express Train : क्या फ्लाइट के सफर को मात देगी वंदे भारत की रफ्तार, क्या हैं सुविधाएं?
इधर, जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा ने गांव वालों से चर्चा कर अवैध खनन स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद अपने पटवारी से मौका पंचनामा तैयार करवाकर सभी ट्रकों को चोपना थाने में सुरक्षित खड़े करवाया।
रेत से भरे 17 ट्रक पकड़े
नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा ने बताया कि गांव वालों ने सूचना दी थी कि गांव वालों ने अवैध रेत से भरे 17 ट्रक पकड़े हैं, जिसपर मौके पर जाकर नदी भी देखी गई नदी में कोई भी गाड़ी या पोकलेन मशीन नहीं मिली है। सभी 17 ट्रकों के खिलाफ अवैध परिवहन के मामले बनाए जा रहे हैं। ट्रक चालकों के पास जो रायल्टी मिली है चिचोली ब्लॉक के खपरिया पंचायत की है। सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
जरूर पढ़ें- Jagdalpur train cancelled : ट्रेन बंद; दंतेवाड़ा से बैलाडीला के बीच केके रेललाइन पर नहीं चलेंगी ट्रेन