भोपाल। Ambedkar Jayanti 2023: एमपी में 21 मई से तीर्थ दर्शन यात्रा की शुरूआत हो रही है। जिसमें सीएम शिवराज की महात्वाकांक्षी योजना में 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ स्थलों की सैर कराई जाएगी। लेकिन आज यानि डॉ अंबेडकर जयंती पर सीएम शिवराज ने एक बड़ी घोषणा करते हुए इस तीर्थ दर्शन यात्रा में डॉ अंबेडकर के पंच तीर्थ को भी शामिल करने की बात कही है।
Ambedkar Jayanti 2023: आपको बता दें डॉ अंबेडकर Ambedkar Jayanti 2023: के पंच तीर्थ में लंदन london भी शामिल है। ऐसे में अब देखने वाली बात ये हैं कि क्या बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन यात्रा के माध्यम से विदेश जाने का भी मौका मिलेगा। या इसमें केवल भारत में स्थित तीर्थ स्थलों को ही शामिल किया जाएगा।
डॉ अबेडकर के पंच तीर्थ में आते हैं ये स्थान — Ambedkar Jayanti 2023:
आपको बता दें संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की पंच तीर्थ में महू, शिक्षा स्थल लंदन, दीक्षा स्थली- नागपुर, महाप्रयाग, मुम्बई को भी तीर्थ यात्रा से जोड़ा जाएगा।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी डॉ. अंबेडकर नगर (महू) में आयोजित भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के 132वें जयंती समारोह में सहभागिता करते हुए ..https://t.co/mNYuwlJCS1
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 14, 2023
सीएम ने कही ये बात— Ambedkar Jayanti 2023:
सीएम तीर्थ दर्शन योजना mukhyamantri-tirth-darshan-yojana-2023 में पंच तीर्थो शामिल करने का ऐलान करते हुए कहा है कि अंबेडकर के जीवन से जुड़े पंच तीर्थो से योजना को जोड़ा जाएगा। तो उन्होंने बाबा साहेबा को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
क्या है तीर्थ दर्शन यात्रा — mukhyamantri-tirth-darshan-yojana-2023
आपको बता दें सीएम शिवराज सिंह ने 65 साल से अधिक उम्र के गैर आयकरदाता बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना शुरू की है। पहले इसमें ट्रेन को माध्यम से तीर्थ दर्शन कराए जा रहे थे। लेकिन अब इसमे हवाई जहाज से ये यात्रा कराई जाएगी। जिसके बाद अब बड़ी घोषणा करते हुए डॉ अंबेडकर के पंच तीर्थ को शामिल किया गया है। आपको बता दें इन पंच तीर्थों में लंदन की स्थली भी आती है। mukhyamantri-tirth-darshan-yojana-2023 इस योजना के तहत नियमित विमान सेवा (रूटीन फ्लाइट्स) के जरिए प्रदेश के 65 साल से अधिक आयु के (जो आयकरदाता नहीं हैं) बुजुर्ग को प्रदेश के बाहर स्थित चिन्हित तीर्थ स्थानों में से एक या युग्म तीर्थों की यात्रा कराई जाएगी। जिसके लिए इनका चयन कलेक्टर द्वारा किया जाएगा।