रायपुर। CG Corona देश में एक बार फिर कोरोना रफ्तार पकड़ चुका है। एमपी सीजी MP/CG में स्वास्थ्य विभाग एलर्ट हो गया है। पर कहीं न कहीं लोगों की लापरवाही फिर सामने दिखाई दे रही है। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में एक साथ 326 नए मरीज मिलने से हडकंप मच गया है।
इस जिले में सबसे ज्यादा — CG Corona
सीजी में 24 घंटे में 326 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिसमें सबसे अधिक संक्रमण राजधानी रायपुर में हैं। यहां 44 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तो वहीं कांकेर में 24, धमतरी में 22 कोरोना केस सामने आए हैं। तो वहीं बिलासपुर और सूरजपुर में 20-20, बीजापुर में 21, सरगुजा में 14 केस सामने आए हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 7.44 प्रतिशत पहुंच गया है।
एमपी में इतने कोरोना संक्रमित —
एमपी में बीते 24 घंटों की बात करें तो यहां लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटों में यहां 52 नए केस आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 16 केस सामने आए हैं। जिसके बाद दूसरे नंबर पर इंदौर हैं जहां 10 लोग संक्रमित हुए हैं। ग्वालियर में ये आंकड़ा 7 पर है। नए केस आने के बाद कोरोना एक्टिव संक्रमितों की संख्या 226 हो गई है। पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ कर 5.7 प्रतिश पर पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी COVID-19 रिकवरी दर 98.71 प्रतिशत दर्ज की गई है। मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है। उन्होंने कहा है कि संक्रमण अभी एंडेमिक स्टेज में है और सीमित क्षेत्र में है। सूत्रों ने कहा कि मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम है और इसके आगे भी कम ही बने रहने की उम्मीद है।