नई दिल्ली। Delhi School Bomb Threat दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में स्थित एक स्कूल को बुधवार सुबह बम मिलने की खबर के बाद खाली करा लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ता और अन्य एजेंसियां ऐसे किसी विस्फोटक पदार्थ की तलाश के लिए स्कूल का निरीक्षण कर रही हैं।
जानें क्या है पूरी खबर
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीआरटी रोड पर स्थित इंडियन स्कूल के बृजेश नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें ईमेल की जानकारी दी जिसमें स्कूल परिसर में बम होने की बात कही गई थी। अधिकारी ने बताया कि ई-मेल सुबह करीब 10 बजकर 49 मिनट पर प्राप्त हुआ था। अधिकारी ने बताया कि स्कूल को खाली करा लिया गया है और संबंधित टीम द्वारा स्कूल परिसर की जांच की जा रही है।
#WATCH सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने जानकारी दी: दिल्ली पुलिस
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/xZ2px8ypdk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
बिहार- यहां पर पटना एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते की टीम एयरपोर्ट पहुंची।
बिहार: पटना एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते की टीम एयरपोर्ट पहुंची। pic.twitter.com/uealM3pM38
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
डीसीपी ने दी जानकारी
यहां पर डीसीपी साउथ दिल्ली से चंदन चौधरी ने कहा कि, नवंबर के महीने में भी एक ईमेल आया था लेकिन उसका सर्वर जर्मन से था इसलिए आगे उसका लिंक स्टैबलिश नहीं हो पाया था तो इस बार हम कोशिश कर रहे हैं, हम जांच कर रहे हैं।