भोपाल। राजधानी भोपाल में एक ऐसा वीडियो सामने Bhopal Police आया है, जिसे देखकर हर कोई कह रहा है कि जब पुलिस कर्मियों के साथ ऐसा बर्ताव किया जा सकता है तो आम आदमी के साथ ये लोग कैसा बर्ताव करते होंगे। हालांकि पुलिस ने इस युवक पर कार्रवाई की बात कही है और गाड़ी नंबर के आधार पर युवक की खोजबीन शुरू कर दी गई है।
ट्रैफिक पुलिस से की बदतमीजी
मामला राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र का है। जहां पर एक युवक चेकिंग के दौरान पुलिस से बदतमीजी करता दिखाई दे रहा है। युवक ट्रैफिक ASI से झूमाझटकी की। चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस से बदतमीजी की। युवक ने ASI गजेंद्र सिंह के साथ झूमाझटकी करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है। पुलिस कर्मी के बॉडी कैमरे में युवक झूमाझटकी करते दिख रहा है। घटना सिंधी कॉलोनी चौराहे की है। राजधानी की हनुमानगंज पुलिस ने मामला दर्ज किया है
बाइक छोड़कर फरार
एएसआइ गजेन्द्र सिंह ने वायरलेस सेट पर पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। इससे पहले की वह आरोपित को पकड़ पाते वह अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पुलिस कर्मी की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपित की बाइक भी जब्त कर ली है।