भिंड। Bhind News एमपी MP के भिंड के बेटे ने प्रदेश ही नहीं देश का नाम रोशन किया है। जी हां भिंड जिले के किसान पुत्र राजू सिंह भदौरिया ने पेरिस में हुई घुड़सवारी में गोल्ड मेडल जीत कर कीर्तिमान रचा है। आपको बता दें राजू की इस उपलब्धि पर सीएम शिवराज ने भी बधाई दी है। फ्रांसीसी सवार फ्रेडरिक ग्रेमोंट और एलेक्सिया रसेल सॉक ने 28 और 29 के दंड के साथ पोडियम पर अन्य दो स्थान हासिल किए।
जानें राजू के बारे में — Bhind News
आपको बता दें भिंड के रहने वाले राजू फिलहाल फ्रेंच कोच रेजिस प्रुधोन के तहत प्रशिक्षण ले रहे हैं। वे फिलहाल 19वें एशियाई खेलों 2023 की तैयारी में लगे हैं। इतना ही नहीं एशियाड में जगह बनाने वाले चार राइडर्स में सबसे कम उम्र का है। राजू ने 2015 में इस चीज की शुरूआत की। 11 साल के गांव के लड़के के लिए, अकादमी “स्वर्ग” की तरह लग रही थी। अकादमी के मुख्य कोच कैप्टन भागीरथ ने बताया कि घुड़सवारी में अपने आप आगे आया और उस साल एक टैलेंट हंट में चुना गया था।
राजू ने खरीदा था ‘वार्मब्लड’— Bhind News
- इससे पहले भी राजू दो बार राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अवार्ड जीत गए हैं। 2020 में मप्र सरकार का एकलव्य पुरस्कार भी ले चुके हैं। इसके बाद मई 2022 में इन्हें यूके के कोचों के तहत विशेष प्रशिक्षण लेने के लिए चुना गया था। उसके लिए एक ‘वार्मब्लड’ इवेंट घोड़ा खरीदा गया था।
- आपको बता दें एक साल से भी कम समय के बाद, उन्होंने देश को स्वर्ण पदक दिलाया है। राजू ने इस साल की शुरुआत में बेंगलुरु में एएससी सेंटर में आयोजित सीसीआई टू-स्टार इवेंटिंग प्रतियोगिता जीतने के बाद 40.8 के पेनल्टी के साथ एशियाई खेलों के चयन मानदंड पूरे किए।
- राजू के अलावा तीन और भारतीय राइडर्स ने एशियाड के लिए क्वालीफाई किया है, जिसमें एलीट 61 कैवेलरी जयपुर के मेजर अपूर्व दाबड़े, वेटरनरी कोर, मेरठ के हवलदार विकास कुमार और पुणे के आशीष लिमई शामिल है।
सीएम शिवराज ने दी बधाई —
भिंड जिले के किसान पुत्र राजू सिंह भदौरिया जी आपने पेरिस में घुड़सवारी में गोल्ड मेडल जीत कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। आपकी यह सफलता युवाओं में ऊर्जा का संचार कर, उन्हें खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी। आप आगे भी नए कीर्तिमान गढ़ें, इसके लिए शुभकामनाएं।
"शाबाश राजू"
भिंड जिले के किसान पुत्र राजू सिंह भदौरिया जी आपने पेरिस में घुड़सवारी में गोल्ड मेडल जीत कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। आपकी यह सफलता युवाओं में ऊर्जा का संचार कर, उन्हें खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी। आप आगे भी नए कीर्तिमान गढ़ें, इसके लिए शुभकामनाएं। pic.twitter.com/oiYTFofwOX
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 10, 2023