ओंकारेश्वर। ओंकारेश्वर डैम Omkareshwar News से अचानक पानी छोड़ने से 15 श्रद्धालु चट्टान पर फंस गए। बताया जा रहा है कि नागर घाट पर नहाने के दौरान 15 श्रद्धालु चट्टान पर फंस गए। अचानक बांध से पानी छोड़ा गया जिससे नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया और श्रद्धालु पानी के बीच फंस गए। मदद की गुहार लगाने पर नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा और लोगों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
14 श्रद्धालु ओंकारेश्वर दर्शन करने आए थे
टीआई बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि महाराष्ट्र के 14 श्रद्धालु ओंकारेश्वर दर्शन करने आए थे। ये लोग नर्मदा में चट्टानों पर जाकर स्नान कर रहे थे। तभी पानी का बहाव तेजी से आया जिसके कारण श्रद्धालुओं फंस गए। श्रद्धालु अलग-अलग चट्टानों पर फंसे हुए थे। श्रद्धालु अलग-अलग चट्टानों पर फंसा देख नदी में बोटिंग करने वालों ने इनकी मदद की। गोताखोरों ने श्रद्धालुओं काे रस्सी पकड़ा कर सभी को बाहर निकाला।