FIFA Ranking: दुनिया में फुटबॉल को संचालित करने वाली संस्था FIFA ने नई रैंकिंग जारी कर दी है। फीफा की नई रैंकिंग में भारत ने 5 स्थान की छलांग लगा दी है। जहां पहले भारत 106वें स्थान पर था, वहीं अब भारतीय टीम 101वें स्थान पर पहुंच गई है।
बता दें कि पिछले महीने इम्फाल में भारत ने किर्गिस्तान पर 2-0 से जीत दर्ज की थी। इसके अलावा टीम इंडिया ने म्यांमार को 1-0 से हराया था। लगातार मिली 2 जीत की वजह से भारत की रैंकिंग में सुधार देखने को मिला है। नई विश्व रैंकिंग में भारत के ऊपर न्यूजीलैंड है जबकि 102 वें स्थान पर केन्या है।
FIFA विश्व रैंकिंग में भारत के 1200.66 अंक हैं। जहां विश्व में भारत 101वें स्थान पर है, वहीं 46 एशियाई देशों में भारत 19वें स्थान पर है। इस लिस्ट में जापान सबसे ऊपर है।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के महासचिव शाजी प्रभाकरन ने रैंकिंग में 5 पायदान की छलांग पर खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि टीम भविष्य में और बड़ी सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। उन्होंने लिखा, “नवीनतम फीफा रैंकिंग में 5 स्थान की छलांग लगाकर 101 पर पहुंच गया। हमें इसमें कोई संदेह नहीं है कि टीम के पीछे की टीम कड़ी मेहनत करती रहेगी और हम एक टीम के रूप में एक रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ेंगे।”
Jumped 5 spot in the latest FIFA Ranking to 101.
We have no doubt the team behind the team will keep working hard and we together as One Team rise to a record level. https://t.co/TGfbOEUell
— Shaji Prabhakaran (@Shaji4Football) April 6, 2023
अर्जेंटीना बनी नंबर-1 टीम
पिछले साल फीफा विश्व कप जीत के बाद हाल ही में खेले मैत्री मैचों में जीत की वजह से अर्जेंटीना ने रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल किया है। जहां पहले ब्राजील नंबर 1 स्थान पर था वह अब तीसरे स्थान पर खिसक गया है। फ्रांस नंबर 2 पर आ गया है।
SSC GD Constable Result 2023: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट आउट, ऐसे करें चेक
भारत की बेस्ट फीफा रैंकिंग कौन सी है?
भारतीय टीम केवल एक बार ही 100 के नीचे आ पाई है। साल 1996 में भारत पहली बार टॉप 100 में आने में कामयाब हुआ था। उस साल भारत 94वें स्थान पर था। वहीं भारत की महिला फुटबॉल टीम वर्तमान में फीफा रैंकिंग में 61वें स्थान पर है।