IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज शाम का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने जयसवाल और बटलर के अर्धशतकों की मदद से 199 रन बोर्ड पर टांग डाले। 200 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। दिल्ली ने अपने पहले 2 विकेट बहुत जल्दी गंवा दिए। पृथ्वी शॉ और मनीष पांडेय 0 रन ही आउट हो गए। लेकिन इस मैच में दिल्ली के लिए खेल रहे मनीष पांडेय ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है। वह भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और एम एस धोनी की लिस्ट में शामिल हो गए है।
दरअसल, मनीष पांडेय आईपीएल के हर सीजन में कम से कम एक मैच खेलने वाले 7 वें खिलाड़ी बन गए है। साल 2008 से जब आईपीएल की शुरूआत हुई थी तभी से वह आईपीएल के हर सीजन में नजर आए है।
एक नजर डालते है उनके आईपीएल सफर पर
साल 2008 में अंडर-19 वल्ड कप की विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे मनीष पांडेय ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत साल 2008 से ही मुंबई इंडियंस के साथ की थी। अगले साल यानी 2009 में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़े और 2 साल तक टीम में बने रहे।
साल 2011 के आईपीएल में उन्होंने पुणे वारियर्स का दामन पकड़ा और 3 साल तक इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे। वहीं साल 2014 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने उन्हे खरीद लिया। इसका फायदा टीम को भी मिला। 2014 में केकेआर चैंपियन भी बनी। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 2017 तक किंग खान की टीम के साथ जुड़ा रहा।
साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)ने मनीष पांडे पर 11 करोड़ रुपये खर्च कर अपने टीम में शामिल किया। वहीं साल 2022 की मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मनीष को खरीदा। एक साल तक वह लखनऊ के साथ जुड़े रहे। जबकि साल 2023 के मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
एक दिन रातभर क्यों जागते रहे सीएम शिवराज, बताई खुद इसकी वजह…
विराट और धोनी की लिस्ट में शामिल
बता दें कि मनीष पांडेय के अलावा एमएस धोनी,विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, रोहित शर्मा और रिद्धिमान साहा अन्य खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक आईपीएल के हर सीजन में मुकाबले खेले है।