भोपाल। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के महिला विरोधी बयान पर भोपाल में कांग्रेस की महिला नेताओं ने उनके विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय के सरकारी आवास पर बेशरम के फूल और रतलाम में बीजेपी द्वारा हनुमान जी के सामने की गई अश्लीलता की तस्वीरें भेंट कीं।
नशे की लत पर भी गुस्सा जताया
आप को बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक दिन पहले कहा था कि लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं जिसमें वे लड़कियों को अच्छे और ढंग के कपड़े पहने की नसीहत दे रहे हैं। उन्होंने युवाओं में तेजी से बढ़ रही नशे की लत पर भी गुस्सा जताया।
स्वर्णिम योगदान हो सकेगा
जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता भगवान महावीर और हनुमान जी के व्यक्तित्व को लेकर लोगों को अपनी राय दे रहे थे। इंदौर को लेकर उन्होंने कहा कि अपना शहर हर बात में नंबर वन है। युवाओं को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि वे इस देश के भविष्य हैं। यदि उनका आचरण मर्यादित और संतुलित होगा तो राष्ट्र निर्माण में उनका स्वर्णिम योगदान हो सकेगा।
कांग्रेस हमलावार हो गई
इस मामले में कांग्रेस हमलावार हो गई हैं कांग्रेस के नेता लगातार इस मामले में बयान दे रहे है। आज सुबह कांग्रेस नेत्री संगीता शर्मा इस बयान पर कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा बार-बार महिलाओं को अपमानित करना यह उनकी सोच और उनके नजरिए को दिखाता हैकि उनकी महिलाओं को लेकर क्या सोंच है भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय जी द्वारा महिलाओं को शूर्पणखा कहना व उनके पहनावे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना स्वतंत्र भारत में कहां तक उचित है?माफी मांगे भाजपा
लड़कियाँ क्या पहनेगी
मध्यप्रदेश कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मीडिया सलाहकार पीयूष बबोले ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय लड़कियों को शूर्पणखा कह रहे हैं। अब लड़कियाँ क्या पहनेगी, यह बीजेपी तय करेगी। लाड़ली बहना पाखंड है, महिलाओं का अपमान करना बीजेपी की आदत है।