भोपाल। Bageshwar Dham भोपाल में इन दिनों धर्म की गंगा बह रही है। एक ओर पंडित देवकीनंदन Pandit Devki nandan की कथा चल रही है। तो दूसरी ओर बागेश्वर धाम Bageshwar Dham के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी आज भोपाल Bhopal आ रहे हैं।
एक मंच से होगा दोनों का एक साथ संबोधन — Bageshwar Dham in bhopal
आपको बता दें Pandit Dhirendra Krishna Shastri will come to Bhopal today अभी धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा विदिशा में पहले से ही चल रही है। जिसमें लाखों की संख्या में भक्तगण पहुंच रहे है। लेकिन आज इनके भोपाल आगमन आने पर बड़ी तैयारियां की गई हैं। शाम को पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुत्व की बात दोहराई थी और कहा था कि विदिशा हमेशा से ही हिंदुत्व का ध्वज लहराता रहा है। आपको बता दें कथा के पहले दिन ही 20 हजार की क्षमता वाले पंडाल में 60 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच गए थे।
विदिशा में चल रही है कथा — Bageshwar Dham in vidisha
आपको बता दें विदिशा में 7 अप्रैल से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा शुरू हो चुकी है। जिसमें से कुछ देर का समय निकालकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज शाम को भोपाल पहुंच रहे हैं। Pandit Dhreendra Krishna Shashri आपको बता दें पंडित बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा एमपी के विदिशा में 13 अप्रैल तक चलेगी। बटेश्वर भागवत सेवा संस्थान के तत्वावधान में ये कथा चल रही है। जो बायपास स्थित बालाजी पैराडाइज में चल रही है। 40 एकड़ के पंडाल में इनकी कथा आयोजित किया जा रहा है। इसके पूर्व कलश यात्रा में यहां भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट एवं बैंड शामिल हुए।