भोपाल। एमपी जैसे जैसे चुनाव नजदीक Congress Social Media Cell आता जा रहा है वैसे वैसे कांग्रेस सक्रिय होती जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने साफ साफ पहले ही कह दिया की लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अघ्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) के निर्देश पर आज एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है
तत्काल प्रभाव से भंग किया
प्रदेश कांग्रेस अघ्यक्ष कमलनाथ के निर्देश के बाद आज मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग की ज़िला रैंकिंग प्रणाली में लगातार ख़राब प्रदर्शन करने पर सतना, सागर, अनूपपुर एवं रायसेन जिले की सोशल मीडिया इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग किया गया है।
आम आदमी पार्टी ने भी हुंकार भरी
मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव नजदीक है। प्रदेश में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला होने वाला है। हालांकि इस मुकाबले में आम आदमी पार्टी ने भी हुंकार भरी है।
चार पार्टियों के बीच मुकाबला
तीनों पार्टियों ने प्रदेश में अपनी जमीन मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन आपको बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में तीन पार्टियां नहीं बल्कि चार पार्टियों के बीच मुकाबला होने वाला है।
एमपी होगा चार पार्टियों में मुकाबला
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला होगा, लेकिन आम आदमी पार्टी के साथ साथ अब चौथे मोर्चे ने भी दम भरना शुरू कर दिया है।
जरूर पढ़ें: Bhopal Car Accident :राजधानी में नहीं थम रहे हादसे, डिवाइडर से टकराई कार, मौत की आई खबर!
चौथे मोर्चे की तैयारी में
दरअसल, पूर्व IPS अधिकारी डॉ वरद मूर्ति मिश्र चौथे मोर्चे की तैयारी में है। वरद मूर्ति मिश्रा नई पार्टी का ऐलान कर चुके है। उनकी नई पार्टी वास्तविक भारत पार्टी मध्यप्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।