आज बेहतरीन स्मार्टफोन की मार्केट में भरमार है हर कोई अपने बजट अनुसार स्मार्टफोन खोज रहा है.आइये हम यहाँ आपको बताते हैं Google Pixel 7 स्मार्टफोन के बारे में| अगर आप भी बेहतरीन स्मार्टफोन खोज रहे हैं तो Google Pixel 7 आपके लिए एक शानदार स्मार्टफोन हो सकता है| हाल ही में फ्लिपकार्ट पर ये मोबाइल फ़ोन 10 हज़ार के डिस्काउंट रेट पर मिल रहा है| आये जानते हैं इसके कुछ और फीचर्स ऑफ़ डिस्काउंट के बारे में|
अगर आप भी सस्ते में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो Google Pixel 7 पर शानदार ऑफर मिल रहा है | हालाँकि पिछले साल कंपनी ने अक्टूबर में इसे 59,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था | फिलहाल आप इसे काम कीमत में खरीद पाएंग. अगर आप एक flagship handset खरीदना चाहते हैं, तो Flipkart पर मिल रही डील का आप भी फायदा उठा सकते हैं. ये smartphone उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो बेहतरीन कैमरा quality वाला हैंडसेट चाहते हैं.
Google Pixel 7 पर क्या है ऑफर?
वैसे तो Google Pixel 7 ( 8GB RAM + 128GB) वाले वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है, पर ऑनलाइन प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर ये हैंडसेट 56,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है और इस पर 7000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट कार्ड के जरिए पेमेंट पर मिल रहा है. अगर आपके पास ये ऑफर American Express, SBI, HDFC, ICICI और Axis Bank के कार्ड है तो आप भी इसका फायदा ले सकते हैं|
Google Pixel 7 की क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
इसमें Google Pixel 7 में 6.3-inch का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है | इस स्मार्टफोन में 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और साथ ही फ्रंट में कंपनी ने 11MP का सेल्फी कैमरा दिया है | डिवाइस को पावर देने के लिए शानदार 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसके साथ ही आपको इसमें Titan सिक्योरिटी चिप भी मिलता है. एक अन्य स्पेसिफिकेशन के साथ ये स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.