शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। Shajapur News : जिले के शुजालपुर में मुख्यमंत्री के आगामी 12 अप्रैल को आगमन और कार्यक्रमों को लेकर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल व एसपी यशपाल सिंह राजपुत व जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर ने शुजालपुर के विश्राम गृह पर बैठक ली, जिसमें एसडीएम सत्येन्द्र सिंह, एसडीओपी दयाराम माले सहितअधिकारीगण व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- Gwalior Police News : ग्वालियर पुलिस; पहले दबंगई वायरल, अब अपहरण, यह क्या हो रहा है?
कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया
बैठक में कलेक्टर कन्याल ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया गया। उन्हाैने शुजालपुर में मंचीय कार्यक्रम लाडली बहना सम्मेलन की जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि मंच पर उद्बोधन के अलावा कन्या पूजन, मुख्यमंत्री का सम्मान, जिले की बहनों का सम्मान, हितलाभ वितरण इत्यादि कार्यक्रम के महत्वपूर्ण घटक बिंदु रहेंगे।
यह भी पढ़ें- MP General Holiday News : महाराणा प्रताप जयंती पर मध्य प्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित
मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे
लाडली बहना पंजीयन केंद्र का निरीक्षण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। प्रबुद्धजनों, गणमान्य नागरिकों के साथ संवाद एवं चर्चा मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी। सीएम फेलो, जन सेवा मित्र एवं पैसा मोविलाइजर से भी ‘मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी भी सम्मानित किए जाएंगे।
समय सीमा में कार्य का निर्वहन करें
कलेक्टर कन्याल ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं वह निष्ठा के साथ समय सीमा में अपने कार्य का निर्वहन करें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर ने कहा कि कार्यक्रम में पेयजल, बैठक व्यवस्था, बेरीकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, साज सज्जा इत्यादि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
यह भी पढ़ें- MP Sagar News : शव सड़ने वाले मामले में बीएमओ पर गिरी गाज
कोई दुर्घटना नहीं हो
एसपी यशपाल सिंह राजपुत ने कार्यक्रम स्थल पर बनाई जाने वाली पार्किंग के संबंध में निर्देशित किया कि पार्किंग में अच्छी माइक व्यवस्था तथा पेय जल व्यवस्था रहे, कोई दुर्घटना नहीं हो। वाहनों का पुख्ता रूट प्लान, ग्रीन रूम व्यवस्था, सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती, पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात करने, पुख्ता कम्युनिकेशन, मोबाइल नेटवर्क उपलब्धता आदि बिंदुओं पर एसपी श्री राजपुत द्वारा निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- Bhopal Bank Loot News : लुटते-लुटते बच गया 5 करोड़ का सोना, बैंक मैनेजर ने दिखाई समझदारी
स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाए
कलेक्टर कन्याल ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि लाडली बहना सम्मेलन में मेगा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाए, जहां बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त संख्या में अस्थाई टॉयलेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश एसडीएम को दिए। वहीं पीएचई ईई व एसडीओ को पानी के लिए पर्याप्त मात्रा में पाउच तथा कैंफर रखने के लिए निर्देशित किया।