भोपाल। Bhopal Bank Loot News : राजधानी में करीब 5 करोड़ रुपए कीमत का सोना लुटते-लुटते बच गया। बुधवार को चार बदमाशों ने पिपलानी थाना छेत्र में स्थित एक गोल्ड लोन बैंक में घुसकर लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन बैंक मैनेजर की समझदारी के चलते बैंक लुटने से बच गया।
बताया गया कि यह मामला बुधवार सुबह करीब 10 बजे का है। बैंक लूटने पहुंचे चारों बदमाश हथियारों से लैस थे। साथ में बैग भी लिए हुए थे। उनमें से पहला आरोपी बैंक के बाहर खड़े गार्ड के पास पहुंचा और गोल्ड लोन की जानकारी लेने की बात करते हुए बैंक में पहुंच गया।
यह भी पढ़ें- MP General Holiday News : महाराणा प्रताप जयंती पर मध्य प्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित
धक्का देते हुए बैंक में पहुंचे आरोपी
पहले आरोपी के पीछे-पीछे तीन और आरोपी सुरक्षा गार्ड को धक्का देते हुए बैंक में पहुंच गए। इस बीच एक आरोपी बैंक मैनेजर की टेबल पर चढ़ते हुए मैनेजर के पास पहुंचा और बैंक मैनेजर को जमीन पर गिरा दिया। इसी बीच बैंक मैनेजर ने मौके देखते हुए सायरन का बटन दबा दिया।
जैसे ही बैंक में घुसे लुटेरों के लिए सायरन की आवाज सुनाई दी तो चारों लुटेरे डर के मारे भाग खड़े हुए। बैंक मैनेजर की सरतर्कता के चलते बैंक लुटने से बच गया। यह पूरा मामला पिपलानी इलाके में स्थित फेड बैंक गोल्ड लोन का है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- MP Panchayat Department Transfer list : मध्य प्रदेश पंचायत विभाग में CEO के तबादले, लिस्ट जारी
बैंक मैनेजर विकरांत राजवैद्य ने दी जानकारी
थाना प्रभारी अजय नायर ने जानकारी दी है कि आरोपियों की तलाश जारी है। बैंक मैनेजर विकरांत राजवैद्य शहपुरा के गुलमोहर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी दो अलग-अलग बाइको से बैंक पहुंचे थे। सभी आरोपियों ने सिर पर कैप पहनी हुई थी। बैंक मैनेजर ने थाने में एफआईर दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक बैंक कर्मचारी इस घटना के बाद से इतने घबराए हुए थे कि बैंक में ताला डाकर काम किया। आसपास के सीसीटीवी में चारों लुटेरे बिलखिरिया की तरफ भागते दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में पिपलानी पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच करने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- Indore News : बस हाईजैक; मध्य प्रदेश के इंदौर में दिन दहाड़े हुई घटना