भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा की। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Minister Narottam Mishra) ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने कहाि कि 24 घंटे में 26 नए मरीज सामने आए है। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 250 है। कोरोना को लेकर सरकार के इंतजाम पूरे हैं.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चाहे आक्सीजन हो, चाहे बेड हो, चाहे दवाएं हो सभी की पर्याप्त उपलब्धता है…
इतनी सफाई दे क्यों रहे…
कमलनाथ के बयान ना वो मामा है न चाय बेचने वाले है पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले,कहा कि कमलनाथ आखिर इतनी सफाई दे क्यों रहे हैं सबको पता है कि आप व्यापारी हो। आपका सरकार चलाने का तरीका भी व्यवसाई था। कॉर्पोरेट कल्चर से सरकार चला रहे थे जनता से कोई मतलब नहीं था। आपने नफा और नुकसान देखकर सरकार चलाई। सुबह सरकार कमलनाथ से शुरू होती थी मिगलानी पर शाम को खत्म हो जाती थी…
सरकार में रहते हुए सत्ता के नशे में चूर रहने वाले कमलनाथ जी आप अपनी पार्टी और सरकार दोनों को नहीं संभाल पाए।
कमलनाथ जी आपने किसान को कर्जमाफी के नाम पर धोखा दिया, नौजवानों के साथ छलावा किया, गरीबों की संबल योजना को बंद किया।
आप प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता के कसूरवार हैं। pic.twitter.com/0IKTC4R4Nc
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 5, 2023
पिक्चर का गाना याद आता है
कमलनाथ के मेरा कोई कसूर नहीं था उस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले कहा दोनों भाई थे। बड़े भाई छोटे भाई वह पिक्चर का गाना याद आता है
आपको आपका कसूर बता देंगे…
दोनों सत्ता के नशे में चूर थे ना उनका कसूर ना उनका कसूरए ना सिग्नल इन्होंने देखा ना उन्होंने सिंगल देखा। एक्सीडेंट हो गया रब्बा रब्बा…एक्सीडेंट और कसूर आपका यह था कि आप अपनी पार्टी को ही नहीं संभाल पाए..आपका कसूर था कि आपने किसान को धोखा दिया 10 दिन में 2 लाख का कर्जा माफ नहीं किया अन्य योजनाएं बंद कर दी…कसूर पूछ रहे हो आपको कांग्रेस के लोग ही आपको आपका कसूर बता देंगे।
"लाल देह लाली लसे
अरु धरि लाल लंगूर,
बज्र देह दानव दलन
जय जय जय कपि सूर"भगवान बजरंगबली के चरणों में प्रणाम।
हनुमान जयंती पर प्रदेश में होने वाले सभी कार्यक्रमों के लिए पुलिस-प्रशासन को चाक-चौबंद व्यवस्था रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। pic.twitter.com/1Wnwb5PlyO
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 5, 2023
व्यवस्था चाक-चौबंद रहने के निर्देश
हनुमान जयंती पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में छोटे-बड़े कार्यक्रम होते हैं सभी स्थानों पर पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद रहने के निर्देश दिए हैं…