बिलासपुर। #CGStandsWithRahulGandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए महात्मा गांधी कहने पर सियासत गरमा गई है। दरअसल, कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ला ने उन्हें नया महात्मा गांधी बताया है। इसपर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पटलवार करते हुए कहा कि राहुल की महात्मा गांधी के रूप में कल्पना नहीं की जा सकती।
यह भी पढ़ें- kuno cheetah Illu Dog : अब इलू करेगा कुनो के चीतों की सुरक्षा, पार्क प्रबंधन ने दी पोचिंग-ट्रैकिंग की जिम्मेदारी
दरअसल, सूरत कोर्ट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद छत्तीसगढ़ में उन्हें कई तरह की पदवी दी जा रही हैं। इससे पहले कांग्रेस वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए राष्ट्रपुत्र बताया था।
हैशटैग कैंपेन पर सीएम का ट्वीट
छत्तीसगढ़ कांग्रेस राहुल गांधी के समर्थन में हैशटैग कैंपेन पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि तानाशाही से लोकतंत्र सदैव डटकर लड़ा है। छत्तीसगढ़ भी एकजुट होकर राहुल गांधी के साथ खड़ी है। वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी को घर की जरूरत नहीं है। न ही सदस्यता की जरूरत है। राहुल गांधी जी देश के आम नागरिक की आवाज हैं, जो कभी दब नहीं सकती। इसके अलावा पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी ट्वीट कर वीडियो संदेश जारी किया है।
तानाशाही से लोकतंत्र सदैव डटकर लड़ा है
छत्तीसगढ़ भी एकजुट @RahulGandhi जी के साथ खड़ा है. #CGStandsWithRahulGandhi pic.twitter.com/3AmQJ6Ej9o— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 5, 2023
कौशिक के अनुसार सपने से उठकर अमितेश ने इस तरह का हैजटेग चलाया है। आधुनिक भारत के गांधी का श्रेय तो सरदार वल्लभभाई पटेल और पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है, जिन्होंने हिंदुस्तान के लिए कुछ कर के दिखाया। राहुल गांधी अभी उसी स्थिति में नहीं, अभी राजनीति प्रारंभ किए हैं, उस उपाधि से कोसों दूर हैं।
यह भी पढ़ें- Most Expensive Train Of India : यह है भारत की सबसे महंगी ट्रेन, किराया और सुविधाएं सुन उड़ जाएंगे होश, देखें तस्वीरें
अमितेश शुक्ला ने किया पोस्ट
अब अमितेश शुक्ला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी के समर्थन में हैशटैग अभियान चलाया है। #CGStandsWithRahulGandhi । इस दौरान उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें राहुल गांधी को नया महात्मा गांधी बताया। उनके इस हैस टैग पर राजनीति में बायानबाजी शुरू हो गई है।
कांग्रेस के हैशटेग कैंपेन पर राजेश मूणत ने तंज कसते हुए कहा कि हैशटैग करना है तो छत्तीसगढ़ के ऊपर करें। गरीबों को मकान नहीं मिला, उसके ऊपर हैशटैग करें। किसानों पर करें। प्रदेश चारों तरफ से हैशटैग करने लायक बन चुका है।
यह भी पढ़ें- Most Expensive Train Of India : यह है भारत की सबसे महंगी ट्रेन, किराया और सुविधाएं सुन उड़ जाएंगे होश, देखें तस्वीरें