उत्तराखंड । Hemkund Sahib Yatra 2023 इस वक्त की बड़ी खबर उत्तराखंड से सामने आ रही है जहां पर सिखो धर्मों के लिए भक्तों के लिए विश्व के सबसे उंचाई पर बने सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा 20 मई से शुरू हो जाएगी।
जानिए प्रबंधन ने क्या दी जानकारी
यहां पर हेमकुंड यात्रा को लेकर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि, 20 अप्रैल से बीएसएफ के जवान यात्रा के रास्ते की बर्फ को हटाने के लिए लगेंगे. आपको बता दें कि श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा के लिए हर साल देश विदेश से यात्री दर्शन करने के लिए आते हैं. वहीं इस साल संगत की बढती हुई संख्या को देखते हुए ट्रस्ट की तरफ से कमरों का निर्माण किया गया है. हेमकुंड साहिब की यात्रा अक्टूबर के अंत में समाप्त होगी।
होने वाली यात्राओं के लिए सरकार की तैयारी
आपको बताते चलें कि, हेमकुंड साहिब की 20 मई की यात्रा के अलावा आने वाले समय में 22 अप्रैल से होने वाली यात्रा को लेकर भी सरकार के नियम सख्त हो गए है। इसे लेकर देश-दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार तैयारियां की जा रही है तो वहीं पर श्रद्धालुओं की संख्या एक नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा।