भोपाल। राजधानी के शिवाजी नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में 05 अप्रैल की दोपहर में आयोजित आदिवासी समाज के समारोह यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रात भूरिया (Vikrant Bhuria Statement ) मौजूद रहे।
हम चुप बैठने वाले नहीं हैं
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रात भूरिया ने कहा कि यह बहुत बड़ी लड़ाई है। लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई है। लोकतंत्र पर इस तरह के प्रहार होते रहेंगे हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। रेल रोको आंदोलन होए चक्काजाम आंदोलन होए जेल भरो आंदोलन हो मशाल जुलूस आंदोलनों को हमें करना पड़े तो हम करेंगे ।
विरोध प्रदर्शन किया था
आप को बता दें कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता जानें के बाद एमपी कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था । कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर ट्रेन रोकी थी। इसी मामले में पुलिस ने उनको गिरफतार किया था। इस मामले को लेकर विक्रात भूरिया ने आज मीडिया से चर्चा की।
पदभार ग्रहण किया
शिवाजी नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस मोर्चा प्रकोष्ठ में नियुक्ति का दौर जारी है। रामू टेकाम को आदिवासी कांग्रेस का दायित्व दिया। पीसीसी कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया ।
आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद पर किया था नियुक्त
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने रामू टेकाम के लिए बड़ी जिम्मेदारी 1 अप्रैल को दी गई थी। उन्हें आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया था। टेकाम बैतूल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे हैं, उन्हें आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के निर्देश पर नियुक्ति दी गई है।
पत्र जारी किया
जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी करते हुए टेकाम को आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति दी है।
vikrant-bhuria-statement today in pcc in bhopal