Tattoo Ban In Government Jobs : आजकल टैटू बनाना ट्रेंड़ सा बन गया है। लोग अपने शरीर के कई हिस्सों पर टैटू बनाने का शौक रखते है तो कई लोग ऐसे भी है जिन्होंने अपने पूरे शरीर पर टैटू बनवा रखा है। युवाओं को भले ही टैटू बनवाने का शौक है, लेकिन उन्हें आगे चलकर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
दरअसल, टैटू बनवाने वालों को कई सरकारी नौकरियों में उम्मीदवारी करने का मौका नहीं दिया जाता है। भारत में ऐसी कई सरकारी नौकरियां हैं जिनमें टैटू बनवाने वालों को अनुमति नहीं दी जाती है। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो टैटू से जुड़े नियमों को जरूर जान लें।
टैटू होने पर इन विभागों में नहीं मिलती नौकरी
किसी भी उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की भर्ती देने जा रहा है अगर उसके शरीर पर टैटू होता है तो उसे सरकारी नौकरी नहीं दी जाती है। शरीर पर टैटू पाए जाने पर कई ऐसी सरकारी विभाग है जिनमें ऐसे कैंडिडेट को हटा दिया जाता हैं और यह जांच फिजिकल टेस्ट के दौरान होती है।
इस विभागों में नहीं मिलती नौकरी
भारतीय प्रशासनिक सेवा
भारतीय पुलिस सेवा
भारतीय राजस्व सेवा
भारतीय विदेश सेवा
भारतीय सेना
भारतीय नेवी
भारतीय वायुसेना
भारतीय तटरक्षक बल
पुलिस
टैटू वालों को क्यों नहीं दी जाती सरकारी नौकरी
शरीर पर टैटू बनाने वालों को सरकारी नौकरी नहीं देने को लेकर तीन कारण सामने आए है। कहा जाता है कि टैटू कई प्रकार के रोगों का कारण बन सकता है। टैटू के चलते कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। वही माना जाता है कि टैटू रखने वाला शख्स अनुसाशन में नहीं रहेगा। इसके अलावा वह अपने शौक को अधिक महत्व देगा।
सेना में इसलिए नहीं देते नौकरी
टैटू रखने वालों को सेना में नौकरी नहीं देने का भी कारण है खास तौर पर सुरक्षाबलों में ऐसे लोगों को नौकरी नही दी जाती। कहा जाता है कि टैटू रखने वालों से सुरक्षा का खतरा बना रहता हैं। क्योंकि ऐसे लोग अगर दुश्मनों के हाथ लग जाते है तो टैटू से आसानी से उनकी पहचान हो जाती है।