मोहाली। Punjab Kings Change Player पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाकी मैचों के लिए बुधवार को चोटिल राज अंगद बावा की जगह युवा आलराउंडर गुरनूर सिंह बराड़ को टीम में शामिल किया।
आईपीएल ने जारी किया बयान
आईपीएल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पंजाब किंग्स ने बराड़ को 20 लाख रुपए में अपनी टीम से जोड़ा। पिछले सत्र में पंजाब किंग्स की तरफ से दो मैच खेलने वाले बावा बाएं कंधे की चोट के कारण मौजूदा आईपीएल से बाहर हो गए हैं। बराड़ बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में पंजाब की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था।
107 रन के साथ 7 विकेट किए हासिल
इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी तक पांच प्रथम श्रेणी मैचों में 107 रन बनाने के अलावा सात विकेट भी हासिल किए हैं।
पढ़ें ये खबर भी – https://bansalnews.com/rr-vs-pbks-ipl-2023-today-the-8th-match-between-the-bigwigs-of-punjab-and-rajasthan-where-and-how-can-fans-watch-the-match-dpp/