Mumbai: तारीख 2 अप्रैल, 2011, समय था ICC ODI WORLD CUP 2011 का फाइनल मुकाबला और मैदान था मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम। जब धोनी ने नुवन कुलसेकरा के खिलाफ लंबा छक्का मार भारत को 28 साल बाद वर्ल्ड कप दिला दिया। उसके बाद खिलाड़ियों के साथ-साथ सारे क्रिकेटप्रेमियों के बीच खुशी की ठिकाना नहीं रहा। और खुशी हो भी क्यों न क्योंकि इससे पहले आखिरी बार 1983 में भारत ने विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। और 28 साल यह मौका भारतीय क्रिकेट फैंस के पास आया था।
खबर है कि धोनी का छक्का जिस जगह पर पड़ा था उसी जगह पर एक स्मारक बनाया जाएगा। एमसीए एपेक्स काउंसिल ने 2011 विश्व कप की जीत की 12 वीं बरसी पर वानखेड़े स्टेडियम में एक छोटा विजय स्मारक बनाने का फैसला किया। इसकी जानकारी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष अमोल काले ने दी है।
ICC ODI World Cup 2011: जब 28 साल बाद खत्म हुआ वर्ल्ड कप का सूखा, दो बार करना पड़ा था टॉस
खास बात यह है कि विजयी स्मारक का उद्घाटन भी छक्का मारने वाले उस वक्त के भारतीय कप्तान एम एस धोनी से ही कराया जाएगा। इसके साथ ही धोनी को सम्मानित किया जाएगा। एमसीए के अध्यक्ष ने बताया कि इसके लिए धोनी से समय मांगा जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 अप्रैल को होने वाले चेन्नई और मुंबई इंडियंस मैच के दिन इसका उद्घाटन कराया जा सकता है।
MCA will approach MS Dhoni tomorrow and request for his time for the inauguration of the Memorial. MCA is hopeful that it will be inaugurated by MS Dhoni when he will be in Mumbai for CSK’s match with MI on 8th April. The date is yet to be finalised as it will completely depend…
— ANI (@ANI) April 3, 2023
जानकारी देते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले ने कहा, एमसीए कल एमएस धोनी से संपर्क करेगा और स्मारक के उद्घाटन के लिए उनसे समय मांगेगा। एमसीए को उम्मीद है कि इसका उद्घाटन एमएस धोनी द्वारा किया जाएगा जब वह 8 अप्रैल को एमआई के साथ सीएसके के मैच के लिए मुंबई में होंगे। तारीख को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है क्योंकि यह पूरी तरह एमएस धोनी की सहमति और उपलब्धता पर निर्भर करेगा। एमसीए एमएस धोनी को भी सम्मानित करेगा जब वह वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप विजय स्मारक का उद्घाटन करेंगे”
बता दें कि इस वक्त धोनी आईपीएल 2023 IPL 2023 में व्यस्त है।