Gwalior Dog Poster : भले ही गंभीर से गंभीर मामलों के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस हाथ पैर नहीं मारे, लेकिन जब मामला किसी बड़े अधिकारी से जुड़ा हो तो पुलिस उस काम को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं।
दरअसल, मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में पुलिस बीते तीन दिनों से एक गुमशुदा पालतू कुत्ते की तलाश में दिन-रात एक किए हुए है। लेकिन अभी तक कुत्ते का कुछ सुराग हाथ नहीं लगा है। इस कुत्ते को कार में दिल्ली से भोपाल ले जाया जा रहा था। उसी दौरान ग्वालियर में कुत्ता कार से कूदकर भाग गया।
आईएएस अधिकारी का कुत्ता गुम
कुत्ता मध्य प्रदेश कैडर के एक आईएएस ऑफिसर का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 2 कुत्ते फोर व्हीलर के माध्यम से दिल्ली के लिए ले जाए जा रहे थे। कार में सवार लोग खाना खाने के लिए जब ग्वालियर के बिलौआ क्षेत्र स्थित एक ढाबे पर रुके, इसी बीच अचानक दोनों कुत्ते चौन छुड़ाकर भाग निकले। स्टाफ के लोगों ने दोनों कुत्तों का काफी दूर तक पीछा किया। इस दौरान 2 किलोमीटर आगे जाकर 1 कुत्ता तो उनके हाथ लग गया, लेकिन दूसरा कुत्ता अभी तक लापता है।
बताया जा रहा है कि दोनों कुत्ते आईएएस अधिकारी राहुल द्विवेदी के थे। राहुल अभी दिल्ली में पदस्थ हैं और वे मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी अनय द्विवेदी के भाई बताए जा रहे हैं। अनय द्विवेदी ग्वालियर नगर निगम के आयुक्त रह चुके हैं। पुलिस का कहना है कि अभी गुमशुदा पालतू कुत्ता नही मिला है। उसकी खोजबीन की जा रही है। लापता कुत्ते को तलाश करने के लिए पूरे शहर में उसके पोस्टर लगवाए गए हैं और साथ ही उसका सुराग बताने वाले को इनाम देने का भी घोषणा किया गया है।