कवर्धा। Kawardha home theater blast : शादी के दौरान गिफ्ट में मिले होम थियेटर ने दुल्हन की मांग का सिंदूर ही उजाड़ दिया। होम थियेटर में हुआ ब्लास्ट इतना जोरदार था कि दूल्हे सहित उसके भाई की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। इन सभी घायलों के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेंगाखार थाना के चमारी गांव का मामला
जानकारी के मुताबिक यह घटना कवर्धा जिले के रेंगाखार थाना के चमारी गांव की है। यहां 1 अप्रैल को ही हेमेंद्र मरावी की शादी हुई थी। शादी में मिले गिफ्ट आयट में होम थियेटर भी मिला, जिसमें ब्लास्ट होने से परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। चारों ओर चीख-पुकार मच गई।
होम थियेटर में ब्लास्ट से छत उड़ गई
स्थानीय लोगों के मुताबिक होम थियेटर में हुआ ब्लास्ट इतना जोरदार था कि कमरे की छत उड़ गई। दूल्हे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आसपास मौजूद 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दूल्हे के भाई की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज जारी है।
बारूद की बदबू आ रही है
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में हुए इस दर्दनाक हादसे की शुरुआती जांच में पुलिस को घर से 200 ग्राम बारूद मिला है। पुलिस के मुताबिक होम थियेटर को जैसे ही ऑन किया गया तो उसमें जोरदार धमाका हुआ, जिससे कि मकान के परखच्चे उड़े गए और छत ढह गई। धमाके की गूंज दूर तक सुनाई दी।
डाक्टरों के मुताबिक घायलों की हालत गंभीर है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि कि धमाका किस वजह से हुआ है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक आगे की जांच की जा रही है, जिसमें ब्लास्ट होने का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस के अनुसार जिस कमरे में ब्लास्ट हुआ है, वहां से बारूद की बदबू आ रही है। हालांकि, यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि थियेटर में ब्लास्ट का होने का क्या कारण है।