भोपाल। MP Board Exam 2023 एमपी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एमपी बोर्ड कक्षा 8 वीं mp board 10th paper leak का संस्कृत का पेपर लीक होने के बाद इसे निरस्त कर दिया गया है। जिसके बाद बोर्ड द्वारा इसकी नई तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा। आपको बता दें 1 अप्रैल को कक्षा 8 वीं का संस्कृत का पेपर हुआ था। जिसके बाद इसके बाद बोर्ड द्वारा कल पेपर कैंसिल होने की जानकारी दी गई।
मध्य प्रदेश बोर्ड का क्लास 8वीं का संस्कृत MP Board Exam Cancel का पेपर कैंसिल कर दिया गया है। पेपर लीक होने की वजह से बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए परीक्षा रद्द कर दी। जिसके बाद अब स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट, मध्य प्रदेश परीक्षा की दूसरी तारीख जल्द जारी करेगा। आपको बता दें नई तारीख पर पेपर होने के बाद परीक्षा संबंधी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। गौर तलब है। एमपी बोर्ड आठवीं का संस्कृत का पेपर 1 अप्रैल 2023 को हुआ था।
कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा के 1 अप्रैल को संपन्न संस्कृत विषय की परीक्षा निरस्त
➡️ छात्रहित में लिया निर्णय
➡️ परीक्षा की नवीन तिथि शीघ्र की जाएगी जारी#JansamparkMP pic.twitter.com/hgrO5KVo95— School Education Department, MP (@schooledump) April 2, 2023
ये है नोटिस में – MP Board Exam 2023
आपको बता दें इस संबंध में जो नोटिस जारी किया गया है उसमें लिखा गया है कि परीक्षा की गोपनीयता बाधित हुई है। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एग्जाम की एक रात पहले संस्कृत का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जब सोशल मीडिया पर पेपर सर्कुलेट हुआ तो इस बारे में शिकायत दर्ज करायी गयी। एमपीबीएसई ने मामले को संज्ञान में लिया और एग्जाम कैंसिल कर दिया।
नई तारीख की घोषणा जल्द MP Board Exam 2023
जारी आदेश द्वारा छात्रों से अनुरोध किया गया है कि वे ताजा जानकारियों और नई परीक्षा तारीख के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए समय-समय पर एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें। इसके अलावा बोर्ड के सोशल मीडिया हैंडल भी देखते रहें। अब फिर से एग्जाम आयोजित किया जाएगा।
कक्षा 8 में तृतीय भाषा अंतर्गत संस्कृत भाषा का चयन करने वाले परीक्षार्थियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन पुनः किया जाएगा। परीक्षा की नवीन तिथि के लिए शीघ्र निर्देश जारी किए जाएंगे।
— School Education Department, MP (@schooledump) April 2, 2023
लीक होने के कारणों का नहीं है पता –
जानकारी के अनुसार अभी इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि पेपर कैसे लीक हुआ। पर इसे लेकर विभाग द्वारा संस्कृत के पेपर कैंसिल होने को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। जांच होने के बाद जल्द ही इसके कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा।